दो-चार साल नहीं दशकों की शादी के बाद हुआ इन सितारों का तलाक, हैरान करने वाले रहे कारण, अपना रिश्ता बचाने के लिए जान लें

बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्रिटी कपल्स रहे हैं, जिन्होने बीते सालों में अपनी दशकों की शादी को तलाक लेकर खत्म किया है। आमतौर पर 2-4 साल में अगर शादी का कोई रिश्ता खत्म हो जाए, तो उसे बहुत असामान्य नहीं माना जाता है, हालांकि दशकों साथ रहने के बाद तलाक का फैसला लेना बहुत आम नहीं है।

01 / 07
Share

दशकों की शादी के बाद हुआ तलाक

ऋतिक रौशन और पत्नी सुजैन खान ने शादी के 14 सालों बाद तलाक लिया था। वहीं मलाइका तो अरबाज का तलाक शादी के 18 सालों बाद हुआ था। इतने साल साथ रहने के बाद भी कपल्स में कई तरह की अनबन तो गलतफहमियां पैदा हो गई थीं।(Photo Credit: Instgram : Zoom Tv)

02 / 07
Photo : Instagram

अमृता और सैफ अली खान

अमृता सिंह और सैफ अली खान ने दो बच्चों और शादी के 13 सालों बाद तलाक लिया था। दोनों की लव मैरिज थी, और दोनों उस वक्त कम उम्र के ही थे। हालांकि सालों साथ रहने के बाद दोनों को रिश्ते में तनाव, कम्पैटिबिलिटी की कमी का अहसास हुआ, जिसके चलते दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था। (Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)​

03 / 07
Photo : Instagram

ए आर रहमान और साईरा बानू

संगीतकार ए आर रहमान ने पिछले साल अपनी पत्नी साईरा बानू से 29 साल साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया। इतने दशक साथ रहने के बाद दोनों ने अपनी अपनी खुशियों को चुना। दोनों के बीच भावनात्मक तनाव था तो सोच का अंतर अलग होने का कारण रहा है। इन दिनों ऐसा बहुत से कपल्स में देखने को मिल रहा है, ऐसे में रिश्ता खत्म होने से बचाने के लिए आपको बात चीत करने तो एक दूसरे को समझने का प्रयास करना चाहिए। (Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)​

04 / 07
Photo : Instagram

ईशा देओल और भरत तख्तानी

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने शादी के 11 सालों बाद तलाक लेने का फैसला किया था। दोनों के बीच कई चीजों के लेकर अंतर था, और उन्होने साथ नाखुश रहने से बेहतर अलग रहकर खुश रहने तो बच्चों को अच्छा जीवन देने का फैसला किया। दोनों के तलाक के कई व्यक्तिगत कारण थे, हालांकि एक बड़ा मुद्दा रिश्तों में रेड फ्लैग्स दिखने का था। जिसे किसी को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।​(Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)​

05 / 07
Photo : Instagram

करिश्मा कपूर और संजय कपूर

करिश्मा और संजय ने शादी के 11 साल बाद तलाक लिया था। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच शादी के बाद से ही तनाव था।​(Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)​

06 / 07
Photo : Instagram

किरण राव और आमिर खान

अपनी अपनी पर्सनल ग्रोथ की खातिर आमिर खान और किरण राव ने अपनी 15 साल की शादी खत्म करने का फैसला लिया था। किरण से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से 16 साल की शादी के बाद तलाक लिया था। जिसका एक कारण भावनात्मक तौर पर इमैच्योर होना था।​(Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)​

07 / 07
Photo : Instagram

अर्जिन रामपाल और मेहर जेसिया

अर्जुन और मेहर ने अपनी 20 साल की शादी के बाद तलाक लिया था। अर्जुन ने पब्लिकली स्वीकार किया है कि, उन्होने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी और वक्त के साथ उनके और उनकी बीवी के बीच फासला बढ़ता गया। ​(Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)