Welcome!
Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…
Google
Email
बांग्लादेश में लोकतंत्र का भविष्य संकट में: शेख हसीना के बाद अराजकता, सांप्रदायिक हिंसा और चुनावी अनिश्चितता
शेख हसीना की सत्ता से विदाई को लोकतंत्र की जीत समझा गया था, लेकिन जिस बदलाव की अपेक्षा थी, वह संस्थागत विफलताओं, सांप्रदायिक हिंसा और कट्टरपंथ के उभार में तब्दील हो गया है। नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार स्थायित्व और पारदर्शिता लाने में विफल रही है। यदि जल्द और निर्णायक सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो बांग्लादेश लोकतंत्र के पतन, सामाजिक विघटन और क्षेत्रीय अस्थिरता की ओर बढ़ सकता है।
बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 2024 में सत्ता से हटाए जाने के बाद जो परिवर्तन की उम्मीद थी, वह अब अराजकता, भीड़तंत्र और कट्टरपंथी ताकतों के उभार में बदलती दिख रही है। देश की बागडोर संभाल रहे नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के अधीन लोकतंत्र की बहाली की बजाय हिंसा और अस्थिरता का माहौल गहराता जा रहा है।

बांग्लादेश में लोकतंत्र का भविष्य संकट में (फोटो- AP)
ये भी पढ़ें- Nepal Election: नेपाल में संसद भंग करने के फैसले पर मचा सियासी तूफान, राजनीतिक दलों और वकीलों का राष्ट्रपति पर निशाना
लिंचिंग और कानून का पतन
जहां एक ओर हसीना का पतन राजनीतिक बदलाव का प्रतीक माना गया, वहीं दूसरी ओर मजबूत लोकतांत्रिक संस्थानों के अभाव और गुटीय राजनीति ने सत्ता का शून्य पैदा कर दिया, जिसे चरमपंथी और भीड़तंत्र ने भर दिया है। "यूरोपियन टाइम्स" की एक रिपोर्ट के अनुसार, हसीना की सत्ता से विदाई के बाद के एक वर्ष में देशभर में 637 लिंचिंग की घटनाएं दर्ज की गईं। ये घटनाएं दर्शाती हैं कि औपचारिक न्याय प्रणाली की जगह अब भीड़ द्वारा न्याय ने ले ली है। जनवरी 2025 में पुलिस द्वारा जारी एक विवादास्पद रिपोर्ट में सांप्रदायिक हमलों को 'राजनीति प्रेरित' बताकर खारिज करने की कोशिश की गई, जबकि 1,769 घटनाओं में से सिर्फ 20 को ही सांप्रदायिक माना गया।

भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं

पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए

मिलिए! दुनिया की पहली AI मंत्री 'डिएला' से, भ्रष्टाचार पर 'प्रहार' के लिए उठाएगी कदम

भूकंप के तेज झटकों से हिला रूस का सुदूर पूर्वी इलाका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4, सूनामी की चेतावनी जारी

सर्जरी बीच में छोड़कर नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर, अस्पताल में मचा बवाल; कोर्ट में जाकर दी अजीबोगरीब सफाई
अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले
2024 और 2025 के बीच की अवधि में हिंदू, बौद्ध, ईसाई और अहमदी समुदायों को लक्षित कर की गई 2,442 सांप्रदायिक घटनाओं का दस्तावेजीकरण किया गया। इन हमलों में आगजनी, हत्या, यौन हमले तक शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने फरवरी 2025 की एक रिपोर्ट में चेतावनी दी कि अल्पसंख्यकों और मूलनिवासी समूहों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, और अंतरिम सरकार पर इन हमलों को रोकने में असफल रहने का आरोप लगाया। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक 62 मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन गिरफ्तारियां केवल 35 ही हुई हैं, जो न्याय प्रक्रिया की धीमी गति और नीयत दोनों पर सवाल खड़े करती है।
कट्टरपंथ की बढ़ती ताकत
मार्च 2025 में हजारों हिज्ब-उत-तहरीर समर्थकों ने इस्लामी खिलाफत की मांग को लेकर ढाका में मार्च निकाला। यह प्रदर्शन सरकार की कमजोरी और कट्टरपंथी ताकतों के बढ़ते आत्मविश्वास का प्रतीक माना जा रहा है।
- विश्वविद्यालयों और मीडिया संस्थानों को धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।
- महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते उत्पीड़न की शिकायत कर रही हैं।
चुनावी प्रक्रिया पर सवाल
बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच, देश में चुनावों की निष्पक्षता और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अल्पसंख्यक और धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से प्रचार नहीं कर सकते। मतदान अधिकारी सुरक्षित रूप से काम नहीं कर सकते। आम मतदाता डर के माहौल में निष्पक्ष मतदान नहीं कर सकता। इस परिस्थिति में बांग्लादेश का लोकतांत्रिक भविष्य धुंधला नजर आ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर...और देखें
अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा
भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं
Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी
पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए
फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited