Welcome!
Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…
Google
Email
रूस में हिंदी सीखने का बढ़ रहा क्रेज, संस्थानों की संख्या बढ़ा रही पुतिन सरकार
Hindi Diwas: सोवियत संघ के पतन के तीन दशक बाद, रूस में हिंदी सीखने के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ रही है और सरकार इस भाषा को पढ़ाने वाले संस्थानों की संख्या बढ़ा रही है। रूस के उच्च शिक्षा एवं विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, हिंदी सीखने को लेकर छात्रों में रुचि बढ़ी है और वह इस भाषा को पढ़ाने वाले शैक्षणिक संस्थानों की संख्या बढ़ाने के लिए पहले से ही कदम उठा रहा है।
Hindi Diwas: सोवियत संघ के पतन के तीन दशक बाद, रूस में हिंदी सीखने के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ रही है और सरकार इस भाषा को पढ़ाने वाले संस्थानों की संख्या बढ़ा रही है। रूस के विज्ञान एवं उच्च शिक्षा उपमंत्री कोंस्तांतिन मोगिलेव्स्की ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे और अधिक छात्र हिंदी सीखें।’’ मोगिलेव्स्की ने रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ को बताया, ‘‘भारत आज दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला देश है और अधिक से अधिक भारतीय अपने रोजमर्रा के जीवन में अंग्रेजी के बजाय हिंदी का इस्तेमाल करने लगे हैं। हमें हिंदी और अन्य एशियाई भाषाएं सीखने की जरूरत है।’’

रूस में हिंदी सीखने का बढ़ रहा क्रेज (फोटो साभार: iStock)
हिंदी सीखने को लेकर छात्रों में बढ़ी रुचि
रूस के उच्च शिक्षा एवं विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, हिंदी सीखने को लेकर छात्रों में रुचि बढ़ी है और वह इस भाषा को पढ़ाने वाले शैक्षणिक संस्थानों की संख्या बढ़ाने के लिए पहले से ही कदम उठा रहा है। ‘रसियन स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूमैनिटीज’ (RSUH) की इंदिरा गजीयेवा ने कहा कि रूसी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ‘‘अधिकतर पश्चिमी विमर्श के माध्यम से भारतीय वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रूस की युवा पीढ़ी आधुनिक भारत और उसकी प्राचीन सभ्यतागत विरासत के गहन अध्ययन में रुचि ले रही है।’’
यह भी पढ़ें: 11,000 KM प्रति घंटे की रफ्तार, 1000 KM की मारक क्षमता; रूस ने अपने पिटारे से निकाली सबसे खतरनाक जिरकोन मिसाइल

भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं

पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए

मिलिए! दुनिया की पहली AI मंत्री 'डिएला' से, भ्रष्टाचार पर 'प्रहार' के लिए उठाएगी कदम

भूकंप के तेज झटकों से हिला रूस का सुदूर पूर्वी इलाका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4, सूनामी की चेतावनी जारी

सर्जरी बीच में छोड़कर नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर, अस्पताल में मचा बवाल; कोर्ट में जाकर दी अजीबोगरीब सफाई
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, रूसी शिक्षा एवं विज्ञान मंत्रालय छात्रों के लिए प्राच्य भाषाएं सीखने के और अधिक अवसर पैदा करने की योजना बना रहा है। यह विशेष रूप से हिंदी से संबंधित है, जिसकी आधुनिक छात्रों के बीच मांग पहले ही काफी बढ़ चुकी है।
मॉस्को के इन संस्थानों में सिखाई जा रही हिंदी
मोगिलेव्स्की के हवाले से ‘तास’ ने कहा, ‘‘आज हिंदी सीखने के इच्छुक युवाओं के पास पहले की तुलना में अधिक अवसर हैं। अकेले मॉस्को में ही एमजीआईएमओ स्कूल ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस, आरएसयूएच, मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी का एशियाई और अफ्रीकी अध्ययन संस्थान तथा मॉस्को स्टेट लिंग्विस्टिक यूनिवर्सिटी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, कजान फेडरल यूनिवर्सिटी और अन्य विश्वविद्यालयों में भी हिंदी पढ़ाई जाती है। हिंदी पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों की संख्या बढ़ रही है, और समूहों की संख्या दो से तीन गुना अधिक है।’’
सोवियत संघ के पतन के बाद, मॉस्को में हिंदी पढ़ाने वाले सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल को नगर सरकार ने बंद कर दिया था, क्योंकि उसने हिंदी पढ़ाना ऐसे समय में अनावश्यक पाया, जब ‘रेडियो मॉस्को’ ने अपने हिंदी प्रसारण बंद कर दिए थे। साथ ही, ‘‘प्रोग्रेस’’और ‘‘रादुगा’’ प्रकाशन हाउस ने रूसी लेखकों के अनुवाद प्रकाशित करना बंद कर दिया था। इस महीने की शुरुआत में आयोजित मास्को अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में भारत को ‘‘गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री’’ के रूप में आमंत्रित किया गया था।
यह भी पढ़ें: नेतन्याहू सरकार और मोसाद के बीच क्यों ठनी? खुफिया एजेंसी ने नहीं मानी बात; हमास को लेकर क्या है विवाद
भारत के स्थानीय विद्वानों ने ‘‘हिंदी-रूसी मुहावरा शब्दकोश’’ के विमोचन का गर्मजोशी से स्वागत किया था। यह कई भारतीय विद्वानों और अनुवादकों की एक सामूहिक परियोजना थी, जिसमें लगभग 2,000 हिंदी मुहावरे शामिल किये गए हैं। शब्दकोश के प्रमुख संकलनकर्ताओं में से एक प्रगति टिपनीस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि यह शब्दकोश द्विभाषी हो और हिंदी सीखने वालों के लिए तैयार किया जा रहा हो जिनकी भाषा, परंपराएं, भौगोलिक स्थलाकृति आदि हमारी भाषा से बिल्कुल अलग हैं। शब्दकोश में दिये गए अर्थों में यह स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए कि प्रत्येक मुहावरे का प्रयोग कब और कैसे किया जा सकता है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना...और देखें
अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा
भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं
Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी
पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए
फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited