बहू-बीवी की तारीफ करने में क्यों कतराते हैं अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर बेटे से खूब जताते हैं प्यार, वजह जान हाथ जोड़ लेंगे

अमिताभ बच्चन अक्सर ही सोशल मीडिया पर तो पब्लिकली बेटे अभिषेक की तारीफों के पुल बांधते रहते हैं। हालांकि बीवी या बहू के लिए कभी भी उन्हें ऐसा करते नहीं देखा गया है। जिसपर एक यूजर ने बिग बी से सवाल पूछ डाला था, जो बच्चन परिवार के संस्कार तो रिश्तों के बारे में बहुत कुछ बताता है। देखें अमिताभ ऐश्वर्या का रिश्ता कैसा है, बच्चन फैमिली फोटोज।

सवालों के घेरे में अमिताभ बच्चन
01 / 06
Image Credit : Instagram

सवालों के घेरे में अमिताभ बच्चन

फेसबुक तो X पर अक्सर ही अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक की फोटोज शेयर करते हैं, तो उनकी तारीफों के पुल बांधते दिखते हैं। हालांकि पब्लिकली उन्होने शायद ही कभी बहू ऐश्वर्या तो बीवी जया की तारीफ की है। जिसपर उनसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल कर डाले, इन सवालों का बिग बी ने गजब जवाब दिया है। जो परिवार के संस्कार तो रिश्तों के बारे में बहुत कुछ बताते हैं।

घर की महिलाओं की तारीफ नहीं करते
02 / 06
Image Credit : Instagram

घर की महिलाओं की तारीफ नहीं करते..

वैसे तो अमिताभ बच्चन का अपने घर की सारी ही महिलाओं के साथ रिश्ता बहुत प्यारा और सादगी पूर्ण है। वे अक्सर बेटी तो नातिन के शोज में जाते हैं, तो बहू के साथ भी स्पॉट होते आए हैं। हालांकि लोगों ने फिर भी अमिताभ बच्चन से सवाल पूछा कि, वे घर की औरतों की कभी सोशल मीडिया तो पब्लिक में तारीफ क्यों नहीं करते हैं।

अभिषेक हैं सबसे बढ़कर
03 / 06
Image Credit : Instagram

अभिषेक हैं सबसे बढ़कर ?

सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार ऐसा लगता है मानो अमित जी बेटी-बहू से ज्यादा बेटे अभिषेक को अजीज मानते हैं। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, और ये बात बिग बी का जवाब साबित करता है।

ये है वजह
04 / 06
Image Credit : Instagram

ये है वजह

घर की औरतों की पब्लिकली तारीफ न करने के पीछे अमित जी ने खास वजह बताई है। उनके मुताबिक वे पब्लिक में घर की महिलाओं के बारे में किसी भी प्रकार की बात नहीं करना चाहते हैं। उन्होने कहा, 'मैं उनकी दिल से तारीफ करूंगा, सार्वजनिक रूप से नहीं, ये महिलाओं के प्रति सम्मान है।'

बिना कहे भी
05 / 06
Image Credit : Instagram

बिना कहे भी..

अमिताभ बच्चन ने बेशक ही कभी बेटे-बेटी में फर्क नहीं किया है, जो उनके संस्कार, फैमिली वैल्यूज तो रिश्तों का सच बताते हैं। अमित जी बेशक ही पब्लिकली कुछ न कहकर भी बच्चों के साथ खड़े रहकर भी बहुत कुछ कह देते हैं।

सीख लें
06 / 06
Image Credit : Instagram

सीख लें

जरूर ही हर किसी को बच्चन साहब जैसे महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना रखनी ही चाहिए। हालांकि इस विषय पर कई लोगों की सोच में अंतर भी हो सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited