अग्नि-5 की जद में आते ही तुर्किये की फूली सांस! बनाया अपना इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम 'Steel Dom'
Turkey integrated air defense system Steel Dome : तुर्किये इन दिनों पर अपनी सुरक्षा मजबूत बना रहा है। इसी क्रम में तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को देश के पहले इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इस एयर डिफेंस सिस्टम को 'स्टील डोम' नाम दिया गया है। एर्दोगन ने तुर्किये और रक्षा उद्योग के लिए इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किये को भारत से भी डर लग रहा है। (तस्वीर Istock, प्रतीकात्मक)
सुरक्षित भविष्य के लिए ऐसे हथियार जरूरी-एर्दोगन
एर्दोगन ने कहा कि 'कोई भी देश जो अपनी खुद की रडार और हवाई रक्षा प्रणाली विकसित नहीं कर सकता, वह मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों, खासकर हमारे क्षेत्र में, के सामने आत्मविश्वास से अपना भविष्य नहीं देख सकता।' (तस्वीर-Istock, प्रतीकात्मक)
खुद को ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहा तुर्किये
खासतौर से अग्नि-5 मिसाइल के टेस्ट के बाद वह खुद को ज्यादा असुरक्षित महसूस करने लगा है। अग्नि-5 मिसाइल की टेस्ट के बाद मीडिया में कहा गया कि भारत की जद में अब तुर्किये भी आ गया है क्योंकि वह मिसाइल उसे भी निशाना बना सकती है। इन रिपोर्टों पर तुर्किये की मीडिया में काफी चर्चा हुई है और इसे लेकर वह असहज भी हुआ है। (तस्वीर-Istock, प्रतीकात्मक)
जुलाई में किया हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट
बीते जुलाई के अंतिम सप्ताह में तुर्किये ने हाइपरसोनिक मिसाइल का अनावरण किया। इस मिसाइल का नाम तायफुन ब्लॉक-4 है। इसे तुर्की की सरकारी रक्षा कंपनी रोकेटसन ने बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये मिसाइल 280 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखती है। (तस्वीर-Istock, प्रतीकात्मक)
हाई-वैल्यू टारगेट्स को निशाना बना सकती है यह मिसाइल
यह मिसाइल हाई-वैल्यू टारगेट्स, जैसे एयर डिफेंस सिस्टम और कमांड सेंटर्स को निशाना बना सकती है। तुर्किये की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक जमीन से लॉन्च होने वाली एडवांस बैलिस्टिक मिसाइल है, जैसे सैटेलाइट से नेविगेशन सिस्टम से गाइड किया जा सकता है। (तस्वीर-Istock, प्रतीकात्मक)
ये प्रणालियां तुर्किये की ताकत का प्रतीक -एर्दोगन
'स्टील डोम' के बारे में एर्दोगन ने कहा कि 'ये प्रणालियां तुर्किये की ताकत का प्रतीक हैं। हवाई रक्षा के क्षेत्र में हम अपने प्यारे तुर्की के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।' (तस्वीर-Istock, प्रतीकात्मक)
कई प्लेटफॉर्म को एक साथ जोड़ता है सिस्टम
एर्दोगन की सरकार ने पिछले साल अगस्त में 'स्टील डोम' के विकास की शुरुआत की घोषणा की थी, जो समुद्र और जमीन आधारित हवाई रक्षा प्लेटफ़ॉर्म और सेंसरों को एक नेटवर्क में जोड़ता है ताकि तुर्किये के आकाश की रक्षा की जा सके। (तस्वीर-Istock, प्रतीकात्मक)
परियोजना के नवीनतम चरण में 47 वाहन शामिल
एर्दोगन ने कहा कि परियोजना के नवीनतम चरण में 47 वाहन शामिल हैं, जिनकी कीमत 460 मिलियन डॉलर है, और ये 'हमारे मित्रों में विश्वास और दुश्मनों में भय पैदा करेंगे।' सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह प्रणाली पूरी तरह कब चालू होगी। (तस्वीर-Istock, प्रतीकात्मक)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
AIIMS दिल्ली ने लॉन्च किया स्पेशल मोबाइल एप, छात्रों को आत्महत्या करने से रोकेगा
महीनों से खांस-खांस कर परेशान था 3 साल का मासूम, डॉक्टरों ने फेफड़ों से निकाला LED बल्ब
SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं
Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited