मिजोरम में कुतुबमीनार से भी ऊंचे पुल पर दौड़ेगी ट्रेन, रेल मंत्री बोले- बेहद चुनौतीपूर्ण था बैराबी-सैरंग रेलवे प्रोजेक्ट

Mizoram gets railway connectivity : मिजोरम को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आइजोल में तीन नई एक्सप्रेस ट्रेन - सैरंग (आइजोल)-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सैरंग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरंग-कोलकाता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। मिजोरम को ट्रेनों की सौगात मिलने पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि मिजोरम की राजधानी आज रेल कनेक्टिविटी से जुड़ गया है। इसमें बैराबी-सैरंग रेलवे प्रोजेक्ट को पूरा करना बेहद चुनौतीपूर्ण था।

01 / 08
Share

एक पुल की ऊंचाई कुतुबमीनार से भी ज्यादा

आइजोल में रेल मंत्री ने बताया कि इस रेल मार्ग पर 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल हैं। खास बात यह है कि मिजरोम में बने एक पुल की ऊंचाई दिल्ली के कुतुबमीनार से भी ज्यादा है।

02 / 08
Photo : ANI

​रेल मंत्री ने 3 नई ट्रेनों के बारे में बताया

रेल मंत्री ने कहा कि यह लाइन अब मिजोरम को गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली और कई अन्य स्थानों से जोड़ेगी। पहली, नई दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस। दूसरी, गुवाहाटी के लिए मिजोरम एक्सप्रेस और तीसरी, कोलकाता के लिए कोलकाता-मिजोरम एक्सप्रेस।

03 / 08
Photo : ANI

मिजोरम की खूबसूरती देखने का अवसर मिलेगा

वैष्णव ने आगे कहा कि रेलवे कनेक्टिविटी से पूरे देश को मिजोरम की खूबसूरती देखने का अवसर मिलेगा। पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा। होमस्टे बहुत लोकप्रिय हो जाएंगे। नए रोजगार के अवसर बनेंगे और हम इस सप्ताह से कार्गो सेवाएं भी शुरू कर रहे हैं।'

04 / 08
Photo : ANI

rail 3

05 / 08
Photo : ANI

​सप्ताह में एक दिन चलेगी राजधानी एक्सप्रेस

वहीं, आइजोल, मिजोरम: रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक, दिलीप कुमार ने कहा कि इनमें से एक राजधानी एक्सप्रेस है जिसकी शुरुआत की जा रही है। यह ट्रेन सैरांग को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ेगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी।

06 / 08
Photo : ANI

ट्रेन चलने से कई राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा

कार्यकारी निदेशक ने कहा कि यह ट्रेन मिजोरम के लोगों के साथ-साथ असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों को भी लाभ पहुंचाएगी।

07 / 08
Photo : ANI

​मिजोरम एक्सप्रेस हर दिन चलेगी

उन्होंने कहा कि एक मिजोरम एक्सप्रेस की भी शुरुआत की जा रही है, जो हर दिन सैरांग और गुवाहाटी के बीच चलेगी। इसके अलावा एक त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भी शुरू की जा रही है जो कोलकाता और सैरांग के बीच चलेगी। इस नए खंड का उद्घाटन इन तीन नई ट्रेनों के साथ किया जा रहा है।

08 / 08

मिजोरम की जनता की मांग पूरी हुई

अधिकारियों ने कहा कि नई रेल लाइन से यात्री और माल ढुलाई की प्रक्रिया में सुधार होगा, यात्रा समय में कमी आएगी, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और मिजोरम की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी।