टोक्यो टू सेंदाई, PM मोदी ने उठाया ट्रेन का लुत्फ, New ALFA-X ट्रेन का भी लिया जायजा
New ALFA-X train : जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सेनदाई शहर पहुंचे। जापान का यह शहर अपनी बुलेट ट्रेनों एवं सेमीकंडक्टर के लिए जाना जाता है। खास बात यह है कि पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ ट्रेन से सेंदाई पहुंचे। इशिबा ने इस ट्रेन यात्रा की तस्वीरें X पर पोस्ट कीं। एक तस्वीर के पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ट्रेन की खिड़की से हमने नई ALFA-X ट्रेन को देखा। इस दौरान जेआर इस्ट के चेयरमैन ने हमें इस ट्रेन की खासियत के बारे में बताया।
दो दिन के जापान दौरे पर हैं PM मोदी
पीएम मोदी दो दिन की अपनी यात्रा पर जापान पहुंचे हैं। 30 अगस्त को उनका जापान दौरा समाप्त हो जाएगा। जापान से वह चीन के लिए रवाना हो जाएंगे। तिआनजिन शहर में वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेंगे।
सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला
प्रधानमंत्री ने (भारत के) राज्यों और (जापान के) प्रांतों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान इस संबंध में शुरू की गई राज्य-प्रांत साझेदारी पहल के तहत कदम उठाए जाने का आग्रह किया।
सेंदाई में भारतीय पायलटों से मिले
ट्रेन से सेंदाई यात्रा की अपनी तस्वीर शेयर करते हुए शिगेरु ने कहा कि पीएम मोदी के साथ ट्रेन की यात्रा। साथ ही उन्होंने कहा कि सेनदाई में जेआर इस्ट में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ट्रेन पायलटों से मुलाकात हुई। उन्हें शुभकामनाएं।
दोनों देशों की साझेदारी का जिक्र
‘पोस्ट’ में कहा गया कि चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष, निवेश, कौशल, ‘स्टार्ट-अप’ और लघु एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में भारतीय राज्यों एवं जापानी प्रांतों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
प्रांतीय गवर्नरों से मुलाकात की
सेंदाई रवाना होने से पहले पीएम शनिवार को तोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की और भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के तहत ‘राज्य-प्रांत सहयोग’ को मजबूत किए जाने का आह्वान किया। जापान के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में यह जानकारी दी।
दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन को मिलेगी मजबूती
मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत-जापान के मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो में 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की।’
पहले से ज्यादा मजबूत हुए संबंध
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मोदी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि सदियों पुराने सभ्यतागत संबंधों पर आधारित भारत-जापान संबंध निरंतर मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि तोक्यो और नयी दिल्ली पर परंपरागत रूप से ध्यान केंद्रित करने से आगे बढ़कर राज्य-प्रांत संबंधों को नए सिरे से बढ़ावा दिया जाए।
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं
Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी
IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, iocl.com से करें आवेदन
LIC AAO Admit Card: जल्द जारी होगा एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड, कहां और कैसे करें डाउनलोड, पढ़ें पूरा प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited