टोक्यो टू सेंदाई, PM मोदी ने उठाया ट्रेन का लुत्फ, New ALFA-X ट्रेन का भी लिया जायजा

New ALFA-X train : जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सेनदाई शहर पहुंचे। जापान का यह शहर अपनी बुलेट ट्रेनों एवं सेमीकंडक्टर के लिए जाना जाता है। खास बात यह है कि पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ ट्रेन से सेंदाई पहुंचे। इशिबा ने इस ट्रेन यात्रा की तस्वीरें X पर पोस्ट कीं। एक तस्वीर के पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ट्रेन की खिड़की से हमने नई ALFA-X ट्रेन को देखा। इस दौरान जेआर इस्ट के चेयरमैन ने हमें इस ट्रेन की खासियत के बारे में बताया।

01 / 07
Share

दो दिन के जापान दौरे पर हैं PM मोदी

पीएम मोदी दो दिन की अपनी यात्रा पर जापान पहुंचे हैं। 30 अगस्त को उनका जापान दौरा समाप्त हो जाएगा। जापान से वह चीन के लिए रवाना हो जाएंगे। तिआनजिन शहर में वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेंगे।

02 / 07
Photo : ANI

​सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला

प्रधानमंत्री ने (भारत के) राज्यों और (जापान के) प्रांतों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान इस संबंध में शुरू की गई राज्य-प्रांत साझेदारी पहल के तहत कदम उठाए जाने का आग्रह किया।

03 / 07
Photo : ANI

सेंदाई में भारतीय पायलटों से मिले

ट्रेन से सेंदाई यात्रा की अपनी तस्वीर शेयर करते हुए शिगेरु ने कहा कि पीएम मोदी के साथ ट्रेन की यात्रा। साथ ही उन्होंने कहा कि सेनदाई में जेआर इस्ट में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ट्रेन पायलटों से मुलाकात हुई। उन्हें शुभकामनाएं।

04 / 07
Photo : ANI

दोनों देशों की साझेदारी का जिक्र

‘पोस्ट’ में कहा गया कि चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष, निवेश, कौशल, ‘स्टार्ट-अप’ और लघु एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में भारतीय राज्यों एवं जापानी प्रांतों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

05 / 07
Photo : ANI

प्रांतीय गवर्नरों से मुलाकात की

सेंदाई रवाना होने से पहले पीएम शनिवार को तोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की और भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के तहत ‘राज्य-प्रांत सहयोग’ को मजबूत किए जाने का आह्वान किया। जापान के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

06 / 07
Photo : ANI

​दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन को मिलेगी मजबूती

मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत-जापान के मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो में 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की।’

07 / 07
Photo : ANI

पहले से ज्यादा मजबूत हुए संबंध

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मोदी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि सदियों पुराने सभ्यतागत संबंधों पर आधारित भारत-जापान संबंध निरंतर मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि तोक्यो और नयी दिल्ली पर परंपरागत रूप से ध्यान केंद्रित करने से आगे बढ़कर राज्य-प्रांत संबंधों को नए सिरे से बढ़ावा दिया जाए।