इधर अलास्का में ट्रंप से मिलेंगे पुतिन, उधर न्यूक्लियर मिसाइल टेस्ट करने की तैयारी में रूस, असीमित है इसकी रेंज

अलास्का में 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी। इस द्विपक्षीय बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बातचीत होगी। रिपोर्टों की मानें तो इस अहम मुलाकात के बीच रूस अपनी बेहद शक्तिशाली मिसाइल बुरेवेस्तनिक का टेस्ट करने जा रहा है। यह मिसाइल परमाणु ईंधन से चलती है। इसका पूरा नाम 9M730 बुरेवेस्तनिक है। (तस्वीर-@aleksbrz11)

01 / 07
Share

​रास्ता बदलकर लक्ष्य तक पहुंचेगी

यही नहीं यह मिसाइल अपना रास्ता बदलते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचती है, इसलिए इसे मार गिराना और भी मुश्किल है। एक्सपर्ट का कहना है कि इस टेस्ट के सफल हो जाने पर रूस की ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा। (तस्वीर-@aleksbrz11)

02 / 07

​परमाणु ईंधन से चलेगी

इस दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक माना जा रहा है। परमाणु ईंधन से चलने वाली यह दुनिया की पहली क्रूज मिसाइल है। चूंकि यह परमाणु ईंधन से चलती है तो इसकी रफ्तार बहुत तेज है। इसे डिटेक्ट कर पाना किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के लिए असंभव सा है। (तस्वीर-ट्विटर)

03 / 07

यूएस-नाटो को मिलेगी सीधी चुनौती

रूस का यह मिसाइल टेस्ट अमेरिका और नाटो देशों को सीधी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। पुतिन कई बार का चेतावनी दे चुके हैं कि अमेरिका और नाटो के देश यदि रूस-यूक्रेन युद्ध में सीधे रूप से शामिल होते हैं तो वह इस युद्ध के उनके दरवाजे तक ले जाएंगे। (तस्वीर-AP)

04 / 07

नोवाया जेमल्या द्वीप पर हो सकता है टेस्ट

रूस के पास ऐसी मिसाइल आ जाएगी जिसका तोड़ किसी देश के पास नहीं होगा। रूस की इस मिसाइल टेस्ट को लेकर यूरोप के देश चौकन्ना हो गए हैं। बैरेंट्स ऑब्जर्वर के मुताबिक आने वाले दिनों में रूस अपनी इस अंतरमहाद्विपीय मिसाइल का टेस्ट नोवाया जेमल्या द्वीप पर करने वाला है। (तस्वीर-AI, सांकेतिक)

05 / 07

​असीमित है मिसाइल की रेंज​

रिपोर्टों के मुताबिक इस मिसाइल की रेंज असीमित है और यह लक्ष्य पर हमला करने से पहले यह धरती के कई चक्कर लगा सकती है। इस मिसाइल टेस्ट को ध्यान में रखते हुए सात अगस्त से 12 अगस्त तक नोवाया जेमल्या में 500 किलोमीटर के दायरे की वायु सीमा को बंद किया गया है। (तस्वीर-AI, सांकेतिक)

06 / 07

इलाके में एयरक्राफ्ट की तैनाती

इसके अलावा इलाके में रोसाटोम शिप और एयरक्राफ्ट की तैनाती हुई। एक्सपर्ट का मानना है कि यह तैनाती टेस्ट के रिजल्ट एवं रेडिएशन के स्तर को मापने के लिए हुई है। (तस्वीर-AI, सांकेतिक)

07 / 07

न्यूक्लियर वारहेड ले जा सकती है

परमाणु ईंधन से चलने वाली बुरेवेस्तनिक मिसाइल अपने साथ न्यूक्लियर वारहेड ले जा सकती है। यह क्रूज मिसाइल है इसलिए यह काफी नीचे उड़ान भर सकती है। अभी दुनिया में जो भी सक्रिय न्यूक्लियर मिसाइलें हैं वे बैलिस्टिक मिसाइल हैं। (तस्वीर-AI, सांकेतिक)