दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन, न दुरंतो-न पूर्वा दे पाती है टक्कर

दिल्ली और हावड़ा (कोलकाता) के बीच भारत की सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है। इस रूट पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें चलती हैं, लेकिन सबसे तेज़ ट्रेन वह होती है जो सबसे कम समय में यह दूरी तय करती है। यात्रियों की सुविधा और समय बचाने के लिहाज से सबसे तेज ट्रेन चुनना बेहद जरूरी होता है। दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन का नाम हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (Train No. 12302/12301) है।

01 / 07
Share

दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन

दिल्ली से हावड़ा रूट पर कई प्रमुख ट्रेनें चलती हैं, जो अलग-अलग रफ्तार, सुविधाओं और स्टॉपेज के साथ यात्रियों को सेवा प्रदान करती हैं। इस रूट पर सबसे तेज और प्रमुख ट्रेनों में हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस सबसे आगे है, जिसकी औसत गति लगभग 85–90 किमी/घंटा होती है और यह करीब 17 घंटे में दूरी तय करती है।

02 / 07
Photo : Copilot AI

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस कितनी दूरी करती है कवर

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस लगभग 1,450 किमी की दूरी दोनों स्टेशनों के बीच करती है, जिसे पूरा करने में 17 घंटे 5 मिनट का समय लेती है।

03 / 07
Photo : Canva

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की स्टॉपेज

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन सिर्फ 5-6 प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है जैसे कानपुर, प्रयागराज (इलाहाबाद), गया, धनबाद आदि। कम स्टॉप होने की वजह से यह तेज चलती है और गतंव्य तक यात्रियों को जल्दी पहुंचा देती है।

04 / 07
Photo : Canva

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की खासियत

यह ट्रेन प्रतिदिन चलती है, यानी सप्ताह के सभी दिनों में उपलब्ध होती है। यह पूरी तरह से AC ट्रेन है जिसमें फर्स्ट AC,सेकेंड AC,थर्ड AC कोच होते हैं।ट्रेन में कैटरिंग (भोजन) की सुविधा भी शामिल होती है।

05 / 07
Photo : Canva

प्रायोरिटी और समय की पाबंदी

हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को इंडियन रेलवे में हाई प्रायोरिटी दी जाती है। इसलिए यह अक्सर समय पर चलती है और देरी की संभावना कम होती है।

06 / 07
Photo : Copilot AI

दिल्ली हावड़ा रूट पर पूर्वा एक्सप्रेस का भी है जलवा

इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12304/12303) भी एक लोकप्रिय ट्रेन है, जो लगभग 20 घंटे में यात्रा पूरी करती है और इसकी औसत गति करीब 70 किमी/घंटा होती है। यह ट्रेन कुछ ज्यादा स्टेशनों पर रुकती है, इसलिए समय थोड़ा अधिक लगता है।

07 / 07
Photo : Ministry of Railways

नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो

नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर दुरंतो एक्सप्रेस भी एक प्रिमियन ट्रेन है, लेकिन यह सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलती है और अपनी यात्रा 22 घंटे में पूरी करती है।