कोलंबो बंदरगाह पहली बार पहुंचा US पोत सांता बारबरा, भारत के मिसाइल टेस्ट की करेगा 'जासूसी'?
USS Santa Barbara at Colombo Port : अमेरिकी नौसेना का लिटोरल कॉम्बैट शिप (LCS) यूएसएस सांता बारबरा (USS Santa Barbara) पहली बार श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह पर पहुंचा है। 127.6 मीटर लंबा यह युद्धपोत इस बंदरगाह पर 16 अगस्त से 22 अगस्त तक रहेगा। श्रीलंका स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में इसे एक नियमित पुन: आपूर्ति एवं रि-फ्यूलिंग अभ्यास बताया है। दूतावास ने अमेरिकी-श्रीलंका साझेदारी एवं खुले-मुक्त हिंद प्रशांत के लिए साझा प्रतिबद्धता रखने का जिक्र किया है। (तस्वीर-@srilanka_navy)
टाइमिंग पर उठ रहे सवाल
हालांकि, कोलंबो पोर्ट पर इस अमेरिकी पोत के ठहराव की टाइमिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सांता बारबरा ऐसे समय कोलंबो पोर्ट पहुंचा है जब भारत ने मिसाइल टेस्ट के लिए 21 अगस्त तक नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया है। (तस्वीर-@USAmbSL)
भारत के मिसाइट टेस्ट की कर सकता है 'जासूसी'
अमेरिकी पोत के आने पर सोशल मीडिया में अटकलें लग रही हैं। लोगों की आशंका है कि यह अमेरिकी पोत भारत के मिसाइल टेस्ट एवं गतिविधियों की जासूसी के लिए भेजा गया हो सकता है। (तस्वीर-@USAmbSL)
भारत ने नोटाम बढ़ाकर 4795KM किया
दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने 20-21 अगस्त को होने वाले अपने इस मिसाइल टेस्ट के लिए पहले 2530 किलोमीटर का नोटाम जारी किया था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 4795 किलोमीटर क दिया। इससे यह भी अटकलें हैं कि भारत लंबी दूरी वाली अग्नि मिसाइल के उन्नत संस्करण का परीक्षण कर सकता है। (तस्वीर-@USAmbSL)
अग्नि-VI मिसाइल का टेस्ट कर सकता है भारत
मिसाइल का यह परीक्षण ओडिशा तट पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर स्थित इंटेग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) पर होना है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि भारत अग्नि-VI मिसाइल का टेस्ट कर सकता है। (तस्वीर-@USAmbSL)
अमेरिकी दूतावास का बयान
अमेरिकी दूतावास के बयान में कहा गया है कि यह हमारे देशों के बीच मजबूत और बढ़ते रिश्ते को दर्शाता है। पिछले 75 वर्षों से अधिक समय से, संयुक्त राज्य अमेरिका और श्रीलंका ने आर्थिक समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता जैसे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए साथ काम किया है। (तस्वीर-@srilanka_navy)
वैश्विक व्यापार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण
बयान के मुताबिक हिंद महासागर वैश्विक व्यापार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और श्रीलंका की रणनीतिक स्थिति इसे समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में एक प्रमुख भागीदार बनाती है। (तस्वीर-@srilanka_navy)
'तस्करी के खिलाफ हम एकजुट'
बयान में आगे कहा गया कि हम मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और अंतरराष्ट्रीय अपराध जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे इस क्षेत्र को अधिक सुरक्षित और समृद्ध बनाया जा सके। (तस्वीर-@USAmbSL)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं
Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी
IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, iocl.com से करें आवेदन
LIC AAO Admit Card: जल्द जारी होगा एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड, कहां और कैसे करें डाउनलोड, पढ़ें पूरा प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited