कोलंबो बंदरगाह पहली बार पहुंचा US पोत सांता बारबरा, भारत के मिसाइल टेस्ट की करेगा 'जासूसी'?

USS Santa Barbara at Colombo Port : अमेरिकी नौसेना का लिटोरल कॉम्बैट शिप (LCS) यूएसएस सांता बारबरा (USS Santa Barbara) पहली बार श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह पर पहुंचा है। 127.6 मीटर लंबा यह युद्धपोत इस बंदरगाह पर 16 अगस्त से 22 अगस्त तक रहेगा। श्रीलंका स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में इसे एक नियमित पुन: आपूर्ति एवं रि-फ्यूलिंग अभ्यास बताया है। दूतावास ने अमेरिकी-श्रीलंका साझेदारी एवं खुले-मुक्त हिंद प्रशांत के लिए साझा प्रतिबद्धता रखने का जिक्र किया है। (तस्वीर-@srilanka_navy)

01 / 07
Share

​टाइमिंग पर उठ रहे सवाल

हालांकि, कोलंबो पोर्ट पर इस अमेरिकी पोत के ठहराव की टाइमिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सांता बारबरा ऐसे समय कोलंबो पोर्ट पहुंचा है जब भारत ने मिसाइल टेस्ट के लिए 21 अगस्त तक नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया है। (तस्वीर-@USAmbSL)

02 / 07
Photo : Twitter

भारत के मिसाइट टेस्ट की कर सकता है 'जासूसी'

अमेरिकी पोत के आने पर सोशल मीडिया में अटकलें लग रही हैं। लोगों की आशंका है कि यह अमेरिकी पोत भारत के मिसाइल टेस्ट एवं गतिविधियों की जासूसी के लिए भेजा गया हो सकता है। (तस्वीर-@USAmbSL)

03 / 07
Photo : Twitter

भारत ने नोटाम बढ़ाकर 4795KM किया

दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने 20-21 अगस्त को होने वाले अपने इस मिसाइल टेस्ट के लिए पहले 2530 किलोमीटर का नोटाम जारी किया था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 4795 किलोमीटर क दिया। इससे यह भी अटकलें हैं कि भारत लंबी दूरी वाली अग्नि मिसाइल के उन्नत संस्करण का परीक्षण कर सकता है। (तस्वीर-@USAmbSL)

04 / 07
Photo : Twitter

अग्नि-VI मिसाइल का टेस्ट कर सकता है भारत

मिसाइल का यह परीक्षण ओडिशा तट पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर स्थित इंटेग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) पर होना है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि भारत अग्नि-VI मिसाइल का टेस्ट कर सकता है। (तस्वीर-@USAmbSL)

05 / 07
Photo : Twitter

अमेरिकी दूतावास का बयान

अमेरिकी दूतावास के बयान में कहा गया है कि यह हमारे देशों के बीच मजबूत और बढ़ते रिश्ते को दर्शाता है। पिछले 75 वर्षों से अधिक समय से, संयुक्त राज्य अमेरिका और श्रीलंका ने आर्थिक समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता जैसे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए साथ काम किया है। (तस्वीर-@srilanka_navy)

06 / 07
Photo : Twitter

वैश्विक व्यापार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

बयान के मुताबिक हिंद महासागर वैश्विक व्यापार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और श्रीलंका की रणनीतिक स्थिति इसे समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में एक प्रमुख भागीदार बनाती है। (तस्वीर-@srilanka_navy)

07 / 07
Photo : Twitter

'तस्करी के खिलाफ हम एकजुट'

बयान में आगे कहा गया कि हम मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और अंतरराष्ट्रीय अपराध जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे इस क्षेत्र को अधिक सुरक्षित और समृद्ध बनाया जा सके। (तस्वीर-@USAmbSL)