ISS पर शुभांशु के अच्छे बीते 18 दिन, विदाई समारोह की हो रही तैयारी; धरती पर आने में लगेगा इतना समय
Shubhanshu Shukla Return Update: पृथ्वी से 421 किलोमीटर की ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में जाने वाले एकलौते भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की घर वापसी का समय आ गया। स्पेस स्टेशन पर 18 दिनों के गहन विज्ञानी परीक्षणों के बाद शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के अन्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों की विदाई समारोह की तैयारियां हो रही हैं तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि शुभांशु शुक्ला कब और किस समय धरती पर वापस आ रहे हैं।
ISS से विदाई का आया समय
एक्सिओम-4 मिशन के तहत स्पेस स्टेशन में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी का समय आ गया है। ऐसे में स्पेस स्टेशन में विदाई समारोह की तैयारियां हो रही हैं। (फोटो साभार: @JonnyKimUSA)
कब वापस लौट रहे शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला एवं अन्य एक्सिओम-4 के अंतरिक्ष यात्री सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7:05 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे) से आईएसएस से धरती के लिए बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं। (फोटो साभार: @Space_Station/ @Axiom_Space)
कहां होगी लैंडिंग
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के मुताबिक, शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को ड्रैगन कैप्सूल की मदद से कैलिफोर्निया तट पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ उतरेंगे। (फोटो साभार: @Space_Station)
घर वापसी का क्या है समय
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक, शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) पृथ्वी पर लौट सकते हैं। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ''पृथ्वी पर वापसी.... भारतीय समयानुसार 15 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे निर्धारित है।'' (फोटो साभार: @Axiom_Space)
ISS में कितने अंतरिक्ष यात्री हैं मौजूद?
एक्सिओम-4 मिशन के सदस्यों समेत स्पेस स्टेशन में अभी 11 अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं जिसमें एक्सपीडिशन 73 के सात अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। अगर एक्सिओम-4 मिशन के सदस्यों की बात की जाए तो उनमें शुभांशु शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड व हंगरी के मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और टिबोर कापूल शामिल हैं। (फोटो साभार: NASA/@Space_Station)
पृथ्वी पर लौटने के बाद क्या करेंगे शुक्ला
शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर लौटने के बाद सात दिनों के पुनर्वास में रहेंगे। इसरो ने बताया कि वापस आने के बाद शुक्ला को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल होने के लिए फ्लाइट सर्जन की देखरेख में एक कार्यक्रम के तहत (लगभग सात दिन) पुनर्वास में रहना होगा। (फोटो साभार: @Axiom_Space)
दावतों का चल रहा दौर
हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री जॉनी किम ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था कि इस मिशन पर मेरी सबसे अविस्मरणीय शामों में से एक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नए दोस्तों (एक्स-4) संग भोजन करना है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कहानियां साझा कीं और इस बात से खुश हुए कि किस प्रकार विविध पृष्ठभूमियों एवं देशों के लोग अंतरिक्ष में मानवता का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक साथ आए।’’ (फोटो साभार: @JonnyKimUSA)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
दिवाली 2025 में कब है, जानें 2025 में दिवाली के त्योहार का 5 दिनों का - धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की डेट का पूरा कैलेंडर
इंग्लैंड ने सर्बिया को 5-0 से हराया, फ्रांस और पुर्तगाल उलटफेर से बचे
'मुझे इज्जत मिलेगी तो फिर...' KKR से अलग होने पर श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
दक्षिण बिहार को कोलकाता से जोड़ने वाली परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी; 3,169 करोड़ रुपये होंगे खर्च
धर्म, राजनीति और सेवा के सच्चे पुजारी थे सीएम योगी के गुरु; जानें महंत अवेद्यनाथ महाराज की अनोखी जीवनयात्रा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited