अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

​Abhishek Sharma Unique Record in Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 58 रन के लक्ष्य को 4.3 ओवर में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। अभिषेक टीम को जीत दिलाने से पहले पवेलियन वापस लौट गए। लेकिन उन्होंने अपनी छोटी सी पारी के दौरान एशिया कप में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।(फोटो क्रेडिट ACC)

01 / 07
Share

खेली 30 रन की धुआंधार पारी

टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में 30 रन की आतिशी पारी अपने जाने पहचाने अंदाज में खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के जड़े। (फोटो क्रेडिट ACC)

02 / 07

छक्के के साथ की पारी की शुरुआत

​अभिषेक शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत स्पिनर हैदर अली के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गेंद को मिड ऑफ की दिशा में छक्के के लिए भेज दिया और अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया।(फोटो क्रेडिट ACC)

03 / 07

छक्के के साथ पारी शुरू करने वाले पहले बैटर

अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप के इतिहास में छक्के के साथ पारी का आगाज करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले और कोई बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर सका। (फोटो क्रेडिट AP)

04 / 07

छक्के के साथ खोला एशिया कप में खाता

​सबसे अनोखी बात यह है कि यह अभिषेक का एशिया कप डेब्यू मैच भी थी और उन्होंने एशिया कप में छक्के के साथ रनों का खाता खोलने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। (फोटो क्रेडिट AP)

05 / 07

छक्के के आगाज करने वाले चौथे भारतीय

​अंतरराष्ट्रीय टी20 में चौके छक्के के साथ पारी का आगाज करने वाले अभिषेक चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने अहमदाबाद में 2021 आदिल राशिद की गेंद पर छक्का जड़ा था। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सिकंदर रजा के खिलाफ हरारे में साल 2024 में, संजू सैमसम ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ मुंबई में साल 2025 में ये कारनामा किया था।(फोटो क्रेडिट ACC)

06 / 07

पहले विकेट के लिए जोड़े 48 रन

​अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के लिए पहले विकेट के लिए 23 गेंद में 48 रन की साझेदारी की। भारतीय पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक जुनैद सिद्दीकी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 187.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।(फोटो क्रेडिट BCCI X)

07 / 07

ऐसी ही आतिशी पारी की है पाकिस्तान के खिलाफ उम्मीद

अभिषेक शर्मा ने जिस आतिशी अंदाज में एशिया कप में शुरुआत की है उनसे ऐसी विस्फोटक पारी की उम्मीद पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई में होने वाले मुकाबले में फैन्स को है। (फोटो क्रेडिट BCCI X)