IND vs PAK Asia Cup Match Timing Today 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

इंडिया पाकिस्तान का मैच आज कितने बजे शुरू होगा
IND vs PAK T20 Match 2025 Timing Today: एशिया कप 2025 में आज (14 सितंबर 2025) को सबसे महत्वपूर्ण मैच खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम होगी वहीं दूसरी ओर उनकी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) सामने होगी। दुबई का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम इस खास मुकाबले की मेजबानी करने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की कमान सलमान आगा (Salman Agha) के हाथों में है। दोनों ही टीमों ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है और वे इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी। मैच दुबई में हो रहा है और ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि भारतीय समयानुसार इस मैच (Indian National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team) के बीच मैच की शुरुआत कितने बजे से होने वाली है और टॉस भी कितने बजे से होने वाला है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस खास मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs PAK Head to Head) जान लेना जरूरी है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक एशिया कप के इतिहास में कुल 18 बार टक्कर हुई है। इसमें से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। भारतीय टीम ने इसमें से 10 मैच जीते हैं और वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम केवल 6 ही मैच जीत पाई है। ऐसे में भारतीय टीम इसका दबदबा जारी रखना चाहेगी। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में अब तक केवल दो ही बार खेला गया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले गए हैं। इन तीन मुकाबलों में दो बार भारत को जीत मिली है और एक बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टी20 में भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने बढ़त बनाना चाहेगी।
कब होगा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच (IND vs PAK Asia Cup 2025 Match Date)
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार, 14 सितंबर को होगा।
कहां होगा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच (IND vs PAK Asia Cup 2025 Match Venue)
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई में होगा।
कितने बजे शुरू होगा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच (IND vs PAK Asia Cup 2025 Match Timing)
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानि 7.30 बजे होगा।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को भारत में टीवी पर कैसे लाइव देखा सकता है? (IND vs PAK Asia Cup 2025 Match Live Telecast)
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को भारत में टीवी पर कैसे लाइव देखा सकता है? (IND vs PAK Asia Cup 2025 Match Live Streaming)
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को भारत में मोबाइल पर सोनी लिव एप और फैनकोड पर लाइव देखा जा सकता है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND vs PAK Squads)
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान:
फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, साइम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited