एशिया कप 2025 में इतिहास रच सकते हैं अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh: इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है और उसका पहला मुकाबला 10 सितंबर को है। यह फॉर्मेट बल्लेबाजों का कहा जाता है और जब कभी भी इसमें कोई गेंदबाज इतिहास की दहलीज पर खड़ा होता है तो यह क्रिकेट के लिए सम्मान की बात होती है। ऐसे में टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इस बार इतिहास की दहलीज पर खड़े हैं। वह इससे केवल एक कदम दूर हैं।

01 / 07
Share

बस एक कदम दूर

एशिया कप में इस बार यूं तो एक से बढ़कर एक बैटिंग रिकॉर्ड दांव पर है, लेकिन गेंदबाजी में कुछ खास हो यह बेहद संतोषजनक बात है। ऐसे में इस बार अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका है। वह इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर खड़े हैं। (साभार-Arshdeep Sing X)

02 / 07
Photo : Arshdeep Singh X

T20I में भारत के सबसे सफल गेंदबाज

अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सर्वाधिक 99 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 63 मैच की 63 पारी में ये विकेट हासिल किए हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है। (साभार-Arshdeep Sing X)

03 / 07
Photo : Arshdeep Singh X

100 विकेट से एक विकेट दूर

अर्शदीप सिंह जब एशिया कप में उतरेंगे तो उनके पास इस फॉर्मेट में 100 विकेट पूरा करने का सुनहरा मौका होगा। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं। वह 100 विकेट से केवल एक कदम दूर खड़े हैं। (साभार-arshdeep sing x)

04 / 07
Photo : Arshdeep Singh X

रच सकते हैं इतिहास

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो भारत की ओर से किसी भी गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया है। ऐसे में उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। एक विकेट लेते ही वह इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। (साभार-Arshdeep Sing X)

05 / 07
Photo : Arshdeep Singh X

8 महीने बाद वापसी कर रहे हैं अर्शदीप

अर्शदीप सिंह ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2025 में खेला था। वह लगभग 8 महीने बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। (साभार-arshdeep sing x)

06 / 07
Photo : Arshdeep Singh X

पाकिस्तान के खिलाफ मौका

भारत को 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में अर्शदीप इस मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल करें तो मजा दोगुना हो जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। 4 मैच में उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। (साभार-Arshdeep Sing X)

07 / 07
Photo : Arshdeep Singh X

वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम रोल

भारतीय टीम ने हाल ही में जो टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी, उसमें अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहा था। उन्होंने 8 मैच में सर्वाधिक 17 विकेट चटकाए थे।(साभार-arshdeep sing x)