ऑस्ट्रेलिया के नाम ODI में दर्ज हुआ अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड

Australia Created Unwanted Record against South Africa: ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 0-2 से गंवा दी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अब महज औपचारिकता रह गया है। दूसरे वनडे में हार के साथ ही मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आइए जानते हैं कौन सा है वो रिकॉर्ड?(फोटो क्रेडिट Proteas Men X)

कंगारुओं को दूसरे वनडे में मिली करारी हार
01 / 07
Image Credit : Proteas Men X

कंगारुओं को दूसरे वनडे में मिली करारी हार

​ऑस्ट्रेलियाई टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 84 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के लिए मिले 278 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। पूरी टीम महज 193 रन पर ढेर हो गई।(फोटो क्रेडिट Proteas Men X)​

10 महीने में गंवाई लगातार तीसरी सीरीज
02 / 07
Image Credit : Proteas Men X

10 महीने में गंवाई लगातार तीसरी सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 साल में पहली बार लगातार तीन वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2024 में वनडे सीरीज में 1-2 के अंतर से हार मिली थी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 के अंतर से कंगारूओं को स्टीव स्मिथ की कप्तानी में हार मिली थी। इसके बाद अब घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी है। (फोटो क्रेडिट Proteas Men X)​

अफ्रीकी शेरों के खिलाफ गंवाई लगातार पांचवीं सीरीज
03 / 07
Image Credit : Proteas Men X

अफ्रीकी शेरों के खिलाफ गंवाई लगातार पांचवीं सीरीज

​दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार पांचवीं वनडे सीरीज में पटखनी देकर नया इतिहास रच दिया है। साल 2016 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रोटियाज के खिलाफ हार का ये सिलसिला शुरू हुआ था जो 10 साल बाद भी बदस्तूर जारी है। (फोटो क्रेडिट Proteas Men X)​

ऐसा रहा है पिछली चार सीरीज का परिणाम
04 / 07
Image Credit : Proteas Men X

ऐसा रहा है पिछली चार सीरीज का परिणाम

साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पांच मैच की वनडे सीरीज में 0-5 के अंतर से हार मिली थी। इसके बाद 2018-19 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आयोजित वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2019-20 में अफ्रीकी दौरे पर तीन मैच की सीरीज में 0-3 से गंवाई थी। साल 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया को द. अफ्रीका दौरे पर पांच मैच की सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। (फोटो क्रेडिट Proteas Men X)​

10 साल में एकतरफा रहा है मुकाबला
05 / 07
Image Credit : Proteas Men X

10 साल में एकतरफा रहा है मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पिछली पांच द्विपक्षीय वनडे सीरीज में खेले गए 18 मैच में ऑस्ट्रेलिया को केवल तीन मैच में जीत मिली है जबकि 15 मैच दक्षिण अफ्रीका के खाते में गए। ऐसे में सीरीज का आखिरी मुकाबला बचा है। उसमें ऑस्ट्रेलिया के जीत दर्ज कर लेने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहेगा।(फोटो क्रेडिट Proteas Men X)​

फिर हो सकता है सूपड़ा साफ
06 / 07
Image Credit : Proteas Men X

फिर हो सकता है सूपड़ा साफ

दक्षिण अफ्रीका की नजर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने पर है। सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम के पास पांच सीरीज में तीसरी बार कंगारूओं का सूपड़ा साफ करने का शानदार मौका है और जिस फॉर्म में अफ्रीकी टीम है उसे देखते हुए उनके लिए ऐसा करना कतई मुश्किल नहीं लग रहा है।(फोटो क्रेडिट Proteas Men X)​

24 अगस्त को खेला जाएगा तीसरा वनडे
07 / 07
Image Credit : Proteas Men X

24 अगस्त को खेला जाएगा तीसरा वनडे

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैके के ग्रेट बैरियर रीफ स्पोर्ट्स एरीना में 24 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करके सीरीज में सूपड़ा साफ होने से बचने की पुरजोर कोशिश करेगी। (फोटो क्रेडिट Proteas Men X)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited