लॉर्ड्स के कंसिटेंट किंग बने बेन स्टोक्स, 3 दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट की शानदार गेंदबाजी के दम पर रोमांचक लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से जीत दर्ज कर 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। इस जीत में जो रूट की शतकीय पारी के अलावा बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी का भी अहम रोल रहा। गेंदबाजी के अलावा बेन स्टोक्स ने अपनी फील्डिंग से पंत को रन आउट कर मैच का रुख भी पलट दिया। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

01 / 07
Share

लॉर्ड्स के किंग बने बेन स्टोक्स

5वें दिन के आखिरी सेशन तक चले रोमांचक लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 22 रन से अपने नाम किया और 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस जीत में बेन स्टोक्स का अहम रोल रहा जिन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

02 / 07
Photo : ICC

गेंदबाजी में चमके स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने लंबे-लंबे स्पेल डालकर न केवल भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया बल्कि विकेट भी चटकाए। दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे स्टोक्स ने पहली पारी में 2 विकेट चटकाए।

03 / 07
Photo : ICC

बल्लेबाजी में भी अहम योगदान

गेंदबाजी के अलावा बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी मे भी दम दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 33 रन की अहम पारी खेली।

04 / 07
Photo : ICC

फील्डिंग से भी बदला मैच

बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग से भी मैच बदला। उन्होंने सटीक थ्रो से ऋषभ पंत को आउट कर मैच का पासा पलट दिया जिसके बाद टीम इंडिया पहली पारी में बढ़त नहीं ले सकी।

05 / 07
Photo : ICC

लॉर्ड्स के किंग बने स्टोक्स

बेन स्टोक्स के इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें फ्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। यह उनका लॉर्ड्स में चौथा फ्लेयर ऑफ द मैच था। उनसे ज्यादा इस मैदान पर और किसी ने प्लेयर ऑफ द मैच नहीं जीता।

06 / 07
Photo : ICC

लॉर्ड्स में कब-कब प्लेयर ऑफ द मैच बने स्टोक्स

बेन स्टोक्स इस मुकाबले से पहले 3 बार इस मैदान पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच जीता था।

07 / 07
Photo : ICC

3 दिग्गजों को छोड़ा पीछे

बेन स्टोक्स ने जो रूट सहित स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गद खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया। इन सभी खिलाड़ियों ने 3-3 बार इस मैदान पर प्लेयर ऑफ द मैच जीता था