सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान के आतंकवादियों का समर्थन कर रही है कांग्रेस, असम में मोदी ने बोला हमला

असम में पीएम मोदी (PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी देश की सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों का समर्थन कर रही है। असम के दरंग जिले के मंगलदोई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को संरक्षित करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा घुसपैठियों को ज़मीन हड़पने और जनसांख्यिकी बदलने की उनकी साजिश को नाकाम कर देगी।
मोदी बोले, कांग्रेस ने सेना के समर्थन की बजाय आतंकियों का समर्थन किया
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस भारतीय सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों का समर्थन करती है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान, कांग्रेस पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने वाले हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन करने के बजाय, घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को संरक्षण देने में लगी हुई थी। पीएम मोदी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' मां कामाख्या के आशीर्वाद से सफल हुआ और इस पवित्र भूमि पर उपस्थित होकर उन्हें गौरवान्वित महसूस हो रहा है। पीएम ने कहा कि 1962 में चीनी आक्रमण के दौरान जवाहरलाल नेहरू द्वारा असम के लोगों को दिए गए घाव अभी तक भरे नहीं हैं।
घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए सीएम हिमंता की तारीफ
उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अतिक्रमित भूमि से घुसपैठियों को बाहर निकालने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशंसा की कि किसान अब इन भूखंडों पर खेती कर सकें। उन्होंने कहा, भाजपा घुसपैठियों को जमीन हड़पने, महिलाओं और लड़कियों का अपमान करने और जनसांख्यिकी बदलने की साजिश नहीं करने देगी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस द्वारा भारत रत्न से सम्मानित भूपेन हजारिका के अपमान पर दुख हुआ है। भाजपा की डबल इंजन सरकार भारत रत्न भूपेन हजारिका जैसे असम के महान सपूतों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बीजपी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में छह पुल बनाए
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक असम पर शासन किया, लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी पर सिर्फ तीन पुल बनाए, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 10 वर्षों में छह ऐसे पुल बनाए। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभर रहा है, और कहा कि असम की विकास दर 13 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री ने कहा, यह डबल इंजन वाली सरकार के प्रयासों से हासिल हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार असम को एक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित कर रही हैं। 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited