'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी (फोटो/ANI)
Aishanya Dwivedi on Ind vs Pak: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने रविवार को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। ऐशन्या द्विवेदी ने लोगों से इस मैच को टेलीविजन पर भी न देखने का आग्रह किया।
उन्होंने ANI से कहा, 'मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। मैं लोगों से इसका बहिष्कार करने का आग्रह करती हूं। इसे देखने न जाएं और इसके लिए अपना TV भी न चलाएं।'
BCCI की आलोचना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनशील नहीं है। द्विवेदी ने कहा, 'BCCI को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था... मुझे लगता है कि BCCI उन 26 परिवारों और ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के प्रति संवेदनशील नहीं है।'
इंडियन क्रिकेट टीम पर सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ क्रिकेटरों को छोड़कर, कोई भी खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बहिष्कार का आह्वान करने के लिए आगे नहीं आया।
उन्होंने कहा, 'हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? कहा जाता है कि क्रिकेटर राष्ट्रवादी होते हैं। इसे हमारा राष्ट्रीय खेल माना जाता है। एक-दो क्रिकेटरों को छोड़कर, किसी ने आगे आकर यह नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए। BCCI उन्हें बंदूक की नोक पर खेलने पर मजबूर नहीं कर सकता। उन्हें अपने देश के लिए खड़ा होना चाहिए। लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।'
मैच से पाक को होगी कमाई और फिर होंगे आतंकी हमले
मैच से होने वाली कमाई पाकिस्तान जाने पर चिंता जताते हुए, पहलगाम हमले में मृतक शुभम की पत्नी ने कहा, 'मैं प्रायोजकों और प्रसारकों से पूछना चाहती हूं कि क्या उन 26 परिवारों की राष्ट्रीयता खत्म हो गई है? मैच से होने वाली कमाई का इस्तेमाल किस लिए किया जाएगा? पाकिस्तान इसका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के लिए करेगा। वह एक आतंकवादी देश है। आप उन्हें राजस्व मुहैया कराएंगे और उन्हें हम पर फिर से हमला करने के लिए तैयार करेंगे।'
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 14 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे एशिया कप 2025 में एक मैच खेलने वाली हैं। केंद्र सरकार ने टीम को गैर-द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के अपने रुख को जारी रखते हुए बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दे दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

PM Modi Manipur Visit: 'मैं यह पल जीवन में कभी नहीं भूल सकता', मणिपुर के युवाओं की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited