Churachandpur: भारी बारिश, नहीं उड़ सकता था हेलीकॉप्टर...तो कार से ही 1.5 घंटे का सफर कर लोगों के बीच पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी भारी बारिश के बीच चुराचांदपुर सड़क मार्ग से पहुंचे
PM Modi in Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार मणिपुर पहुंचे। इस दौरान खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका। इस कारण वे शनिवार दोपहर को राज्य की राजधानी इंफाल से कुकी के गढ़ चुराचंदपुर तक सड़क मार्ग से पहुंचे।
चाहे जितना समय लग जाए...पीएम मोदी कार से ही निकले
जानकारी के मुताबिक, जब प्रधानमंत्री मोदी इम्फाल हवाई अड्डे पर उतरे, तो भारी बारिश हो रही थी। ऐसे में चुराचांदपुर तक हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए मौसम अनुकूल नहीं था। वहीं, रैली स्थल सड़क मार्ग से लगभग डेढ़ घंटे की दूरी पर था। हालांकि, भारी बारिश के बावजूद, प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया कि वह सड़क मार्ग से ही रैली स्थल पहुंचेंगे, चाहे कितना भी समय लगे। दरअसल, पीएम मोदी को देखने के लिए लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी और वे खुद लोगों से बात करना चाहते हैं।
पीएम मोदी का स्वागत
मोदी का चुराचांदपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने आज चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
मिजोरम की राजधानी आइजोल से इम्फाल पहुंचे प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने स्वागत किया।
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए क्या कहा?
चुराचांदपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'हम बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं... एक समय था जब दिल्ली में लिए गए फैसलों को यहां तक पहुंचने में दशकों लग जाते थे। आज हमारा चुराचांदपुर, हमारा मणिपुर, देश के बाकी हिस्सों के साथ मिलकर प्रगति कर रहा है। जैसे हमने देशभर के गरीबों के लिए पक्के घर बनाने की घोषणा की, मणिपुर को भी इसका लाभ हुआ है।'
पीएम मोदी ने सड़क से आने पर कहा, 'मैं मणिपुर के लोगों को सलाम करता हूं। आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहां आए, मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख

PM Modi Manipur Visit: 'मैं यह पल जीवन में कभी नहीं भूल सकता', मणिपुर के युवाओं की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited