देश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

PM Modi Manipur Visit: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उन्हें ‘‘खुशी’’ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में व्यापक हिंसा के दो साल बाद वहां जाने का फैसला किया। वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब भी कहीं पीड़ा और कष्ट होता था, तो भारत के प्रधानमंत्री ऐसे स्थानों का दौरा करते थे और यह परंपरा के रूप में हमेशा निभायी जाती रही है।
Priyanka Gandhi Vadra

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फोटो साभार: @priyankagandhi)

PM Modi Manipur Visit: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उन्हें ‘‘खुशी’’ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में व्यापक हिंसा के दो साल बाद वहां जाने का फैसला किया। हालांकि ,उन्हें इस बारे में पहले ही सोचना चाहिए था। वाड्रा ने यह भी कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि ‘‘जो कुछ वहां हो रहा था,’’ वह प्रधानमंत्री ने कथित रूप से ‘‘इतने लंबे समय तक होने दिया और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई।’’

प्रियंका गांधी वाड्रा ने क्या कुछ कहा?

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उन्होंने दो साल बाद यह फैसला किया कि वहां जाना उनके लिए जरूरी है। उन्हें बहुत पहले ही वहां का दौरा करना चाहिए था। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने वहां जो कुछ हो रहा था, उसे इतने लंबे समय तक होने दिया, लोग मारे गए, लोगों को कठिनाइयों से गुजरना पड़ा, उसके बाद उन्होंने वहां जाने का निर्णय लिया।’’

यह भी पढ़ें: 'क्रूर थपेड़ों में जल गईं लाखों मैनुस्क्रिप्ट, पर जो बची हैं...', भारत की पांडुलिपि विरासत पर बोले PM मोदी

वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब भी कहीं पीड़ा और कष्ट होता था, तो भारत के प्रधानमंत्री ऐसे स्थानों का दौरा करते थे और यह परंपरा के रूप में हमेशा निभायी जाती रही है। वाड्रा ने कहा, ‘‘शुरू से ही, चाहे कोई भी पार्टी रही हो, जहां भी दुख और पीड़ा होती है, वे वहां जाते थे। और आजादी के बाद से यह परंपरा रही है। वह दो साल बाद यह कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें पहले ही इस बारे में सोचना चाहिए था।’’

मोदी का राज्य का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब विपक्षी दल कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर का दौरा नहीं किए जाने को लेकर कई बार आलोचना कर चुके हैं। मई 2023 से हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited