22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ दिया किंग कोहली का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हालिया 3 मैच की टी20 सीरीज मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारुओं के नाम रहा, लेकिन इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सबका मन मोह लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और किंग कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

01 / 07
Share

ब्रेविस ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

वर्ल्ड क्रिकेट में डेवाल्ड ब्रेविस तेजी से उभरता हुआ नाम है जो बड़ी ही आसानी से छक्का मार सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में फैंस को उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली। ब्रेविस ने अपनी बैटिंग ने न केवल फैंस को एंटरटेन किया बल्कि कई रिकॉर्ड भी बना डाले। इस क्रम में वह किंग कोहली से भी आगे निकल गए। (साभार-X)

02 / 07
Photo : X

सबसे सफल रहे ब्रेविस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में ब्रेविस सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 पारी में 90 की औसत और 204 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 180 रन बनाए। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 125 रन रहा जो उनके टी20 करियर का पहला शतक भी था। (साभार-X Proteas Men)

03 / 07
Photo : X

चौके-छक्के में भी रहे अव्वल

इस सीरीज में न केवल रन के मामले में बल्कि चौके-छक्के लगाने के मामले में भी ब्रेविस टॉप पर रहे। उन्होंने 3 पारी में सर्वाधिक 14 छक्के लगाए, जबकि इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए। छक्के लगाने के मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। (साभार-X Proteas Men)

04 / 07
Photo : X

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के

डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह कारनामा केवल 3 मैच में कर दिया और विराट से आगे निकल गए। (साभार -Proteas Men X)

05 / 07
Photo : X

विराट के नाम केवल 12 छक्के

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के नाम केवल 12 छक्के हैं। विराट ने यह 12 छक्के 11 मैच में लगाए थे और 22 साल के ब्रेविस ने केवल 3 मैच में यह काम कर दिया। (साभार-x BCCI)

06 / 07
Photo : X

2023 में किया था डेब्यू

डेवाल्ड ब्रेविस का करियर बेहद छोटा रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डरबन में साल 2023 में अपना पहला मुकाबला खेला था। अब तक 10 टी20 मुकाबले में वह 318 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक के अलावा एक अर्धशतक भी शामिल है। (साभार-Proteas Men)

07 / 07
Photo : X

CSK के लिए रहे थे सफल

मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले ब्रेविस पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उतरे थे। सीएसके के लिए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। 6 मैच में उन्होंने 37 की औसत से 225 रन बनाए थे। (साभार-IPL)