कानपुर

Kanpur News: कानपुर में अनोखी चोरी... घर में घुसे चोरों ने की जमकर की पार्टी, फिर उड़ाए 26 लाख रुपये

कानपुर के रतनलाल नगर इलाके में बैंक मैनेजर इंदरप्रीत चावला के घर से 26 लाख रुपये की नकदी और गहनों की चोरी हुई। आरोपियों ने घर में ताला देखकर इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पहले घर में शराब और सैंडविच की पार्टी और फिर नकद और गहने चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Kanpur News: चुपके से घर में घुसे 2 चोर, फिर की जमकर दारू पार्टी... बाद में उड़ा ले गए लाखों, अब पहुंचे जेल...

platform desk

Kanpur Crime News: कानपुर के रतनलाल नगर क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर के घर में हुई 26 लाख रुपये से अधिक की चोरी ने सनसनी फैला दी। यह मामला तब और चौंकाने वाला बन गया जब पता चला कि चोरों ने वारदात से पहले घर में जमकर पार्टी की। जिसके बाद बड़ी चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत इस मामले को सुलझाया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना रतनलाल नगर इलाके में स्थि मैनेजर इंदरप्रीत चावला के घर की है, जहां से 26 लाख रुपये से अधिक की नकदी और गहनों की चोरी हुई थी। आरोपियों ने चोरी से पहले घर में घुसकर ब्रांडेड शराब पी और सैंडविच खाए। इसके बाद उन्होंने अलमारियों से नकदी और कीमती गहने चुराए और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने खंगाली 155 CCTV कैमरों की फुटेज

पुलिस ने इस मामले की जांच ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शुरू की और 155 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके दो संदिग्धों की पहचान की गई। उनमें से एक के चेहरे पर चोट के निशान थे। वह नियमित रूप से एक शराब ठेके पर शराब पीने भी आता था। पुलिस ने वहां जाल बिछाकर आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ बब्बी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कुलदीप की निशानदेही पर उसके साथी छोटू उर्फ करिया को भी पकड़ लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि छोटू के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने घर के गेट पर ताला देखकर मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited