ऑटो

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R भारत में लॉन्च, मिलेगा 998cc का इंजन

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R: इंजन को ट्यूबुलर डायमंड फ्रेम पर माउंट किया गया है। इसमें Showa BFF फ्रंट फोर्क्स और Showa BFRC रियर मोनोशॉक दिया गया है, जिसे प्रीलोड, रिबाउंड और कम्प्रेशन डैम्पिंग के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम में डुअल 330mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क शामिल हैं।
2026 Kawasaki Ninja ZX-10R

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R/Photo- Kawasaki

कावासाकी ने भारत में अपनी नई 2026 Ninja ZX-10R लॉन्च कर दी है। इस सुपरबाइक की कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पुराने मॉडल से 99,000 ज्यादा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Kawasaki Ninja ZX-6R को भारत में पेश किया है जिसकी कीमत 11.69 रुपये है। Kawasaki Ninja ZX-6R के साथ पहले वाले मॉडल की तरह मैकेनिकल सेटअप है।

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R इंजन और परफॉर्मेंस

नई निंजा ZX-10R में 998cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। अब इसका आउटपुट घटकर 193 bhp @ 13,000 rpm और 112 Nm टॉर्क @ 11,400 rpm रह गया है। यह 2025 वर्जन से 7 bhp और 2.9 Nm कम है, हालांकि RAM एयर के साथ इसका पावर आउटपुट 202 bhp तक पहुंच जाता है।

GST 2.0 के बाद सस्ती हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखें टॉप 5 मॉडल, खरीदने का है परफेक्ट समय

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R चेसिस और सस्पेंशन

इंजन को ट्यूबुलर डायमंड फ्रेम पर माउंट किया गया है। इसमें Showa BFF फ्रंट फोर्क्स और Showa BFRC रियर मोनोशॉक दिया गया है, जिसे प्रीलोड, रिबाउंड और कम्प्रेशन डैम्पिंग के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम में डुअल 330mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क शामिल हैं। साथ ही, इसमें Öhlins इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर भी दिया गया है।

सिर्फ 100 रुपये में बढ़ जाएगी बाइक की माइलेज, आजमाकर देखें

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R फीचर्स और इक्विपमेंट

2026 Ninja ZX-10R में TFT कंसोल है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R डायमेंशंस और वेट

इस बाइक का व्हीलबेस 1,450mm, सीट हाइट 835mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर है। इसका कर्ब वेट 207 किग्रा है। टायर सेटअप में 120/70 ZR17 फ्रंट और 190/55 ZR17 रियर टायर शामिल हैं।

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R डिजाइन और कलर्स

2026 मॉडल का डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है, जिसमें डुअल-हेडलैंप सेटअप शामिल है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शंस में पेश किया है जिनमें ग्रेफाइट ग्रे विद डियाब्लो ब्लैक और लाइम ग्रीन विद एबोनी और पर्ल ब्लिजार्ड व्हाइट शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited