काम की बात: डिलीवरी के दौरान ही डैमेज हुई नई कार तो इंश्योरेंस मिलेगा या नहीं?

Mahindra THAR accident Delhi/Photo-Social Media
हाल ही में दिल्ली का एक मामला चर्चा में आया। एक महिला नई महिंद्रा थार लेने शोरूम पहुंचीं। शगुन के तौर पर उन्होंने शोरूम की पहली मंजिल पर गाड़ी के नीचे नींबू रखकर उसे कुचलने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और शोरूम का शीशा तोड़ते हुए नीचे गिर गई। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और महिला भी घायल हो गई। फिलहाल महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब सवाल यह उठता है कि ऐसी स्थिति में क्लेम मिलेगा या नहीं?
'गुड लक' की रस्म गलत हुई: नई थार के नीचे नींबू कुचलना चाहती थी महिला, SUV दिल्ली शोरूम से उड़ गई
1. डिलीवरी से पहले डैमेज = डीलर/कंपनी की जिम्मेदारी
अगर गाड़ी ग्राहक को सौंपने से पहले ट्रांसपोर्ट या शोरूम में डैमेज हो जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी डीलर या कंपनी की होती है। इस केस में ग्राहक को क्लेम या रिप्लेसमेंट मिल सकता है।
2. डिलीवरी के बाद डैमेज = ग्राहक की जिम्मेदारी
जैसे ही गाड़ी का डिलीवरी प्रोसेस पूरा हो जाता है और कार की चाबी ग्राहक को सौंप दी जाती है, गाड़ी की जिम्मेदारी ग्राहक की मानी जाती है। यदि उसी समय ग्राहक की गलती से कार डैमेज हो जाती है, तो यह इंश्योरेंस केस माना जाता है।
Maruti Victoris vs Hyundai Creta: एसयूवी की दुनिया का असली बादशाह कौन, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें?
3. महिला वाले केस में क्या होगा?
इस घटना में गाड़ी की चाबी और कंट्रोल महिला ग्राहक के पास था। डैमेज भी उनकी गलती से हुआ। ऐसे में न तो डीलर और न ही कंपनी जिम्मेदार होगी। ग्राहक को गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत ही क्लेम करना पड़ेगा (अगर तुरंत एक्टिवेट हो चुकी है तो)। अगर इंश्योरेंस एक्टिव नहीं है, तो पूरा नुकसान ग्राहक को खुद उठाना पड़ेगा।
Auto Tips: ऊंची कीमत में बिकेगी आपकी पुरानी कार, सेल करने से पहले अपनाएं ये 5 ट्रिक
4. सबक क्या है?
डिलीवरी लेते समय गाड़ी को सुरक्षित जगह पर ही ट्रायल करें। कोई भी धार्मिक या शगुन संबंधी रीति शोरूम की बजाय बाहर खुले और सुरक्षित स्थान पर करनी चाहिए। गाड़ी की चाबी लेते ही यह आपकी कानूनी जिम्मेदारी बन जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

ADAS के साथ Tata Nexon EV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और सारे फीचर्स

GST rate cuts: 22 सितंबर से सस्ती हो जाएंगी ये 65 कारें, खरीदने का प्लान है तो लिस्ट चेक कर लें

Skoda Kylaq हुई ₹1.19 लाख सस्ती, Volkswagen Taigun के दाम में भी बड़ी कटौती, पढ़ें पूरी डिटेल

GST Bonanza: 22,000 रुपये कम होगी बुलेट 350 सीसी की कीमत, जानें कब से फायदा मिलेगा

95,500 रुपए तक सस्ती हुईं Honda की कारें, देखें नई कीमत की लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited