Skoda Kylaq हुई ₹1.19 लाख सस्ती, Volkswagen Taigun के दाम में भी बड़ी कटौती, पढ़ें पूरी डिटेल

स्कोडा कायलाक और कोडियाक (Istock)
त्योहारी सीजन में गाड़ियों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक बड़ी संख्या में लोग अपनी पसंद की कार खरीदते हैं। इस बार नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों को पहले से ही लॉटरी लग गई है। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी घटाने के बाद तमाम ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कमी करने का ऐलान कर रही है। अब स्कोडा ऑटो इंडिया और फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमत कम करने का ऐलान किया है। इन दोनों कंपनियों ने बुधवार को बयान में कहा कि 22 सितंबर से उनकी गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि कौन सी गाड़ी कितनी सस्ती होगी।
कोडियाक से लेकर काइलैक खरीदने पर बड़ी बचत
कोडियाक एसयूवी की कीमत 3,28,267 रुपये तक कम हो जाएगी, जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक की कीमत में 1,19,295 रुपये तक की कमी आएगी। इसी तरह, एसयूवी कुशाक की कीमत में 65,828 रुपये तक और सेडान स्लाविया की कीमत में 63,207 रुपये तक की कमी आएगी। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि संशोधित और सरलीकृत जीएसटी संरचना भारत सरकार का एक स्वागतयोग्य कदम है, जो उद्योग और हमारे ग्राहकों दोनों के पक्ष में है। कंपनी ने कहा कि वह वर्तमान में कुशाक, स्लाविया और कोडियाक मॉडल पर आगामी जीएसटी कटौती के बराबर सीमित अवधि के ऑफर लाभ दे रही है, जो 21 सितंबर तक मान्य है।
एसयूवी टिगुआन 3.27 लाख रुपये सस्ती होगी
फॉक्सवैगन इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने पूरी मॉडल श्रृंखला की कीमतों में 3.27 लाख रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी। नई कीमतों के तहत, एसयूवी टिगुआन आर-लाइन 3,26,900 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि इसी तरह, कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगुन की कीमतें 68,400 रुपये तक और सेडान वर्टस की कीमतें 66,900 रुपये तक कम हो जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

अगस्त में 13.73 लाख के पार पहुंची दोपहिया वाहनों की बिक्री, फाडा ने जारी किए आंकड़े

World EV Day 2025: कब हुई थी वर्ल्ड ईवी डे की शुरुआत, क्या है इसका उद्देश्य

GST Reform: कौन-कौन सी गाड़ियां कितनी हुईं सस्ती, महिंद्रा से लेकर टाटा और Hundai तक की लिस्ट यहां देखें

Mahindra की कारें अभी से हो गईं सस्ती, Thar से लेकर Bolero तक पर मिल रही 1.5 लाख की छूट

Kia की गाड़ियां 4.48 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, Sonet-Seltos के दाम में भी बड़ी कमी, देखें नई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited