ऑटो इंडस्ट्री ने चुनौतियों को अवसरों में बदलने का संकल्प लिया है: एसीएमए

मारवाह ने आगे कहा, 'हम एक ऐसे चौराहे पर खड़े हैं, जहां अपार अवसर हैं। (फोटो क्रेडिट-iStock)
ऑटो उद्योग निकायों ने शुक्रवार को बदलते भू-राजनीतिक समीकरणों और नये व्यापार समझौतों के बीच दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों जैसे महत्वपूर्ण कच्चे माल और प्रौद्योगिकियों की सुरक्षा के लिए सरकार के साथ घनिष्ठ सहयोग की जरूरत पर बल दिया।
ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) की अध्यक्ष श्रद्धा सूरी मारवाह ने कहा कि उद्योग ने चुनौतियों को अवसरों में बदलने और एक भरोसेमंद तथा प्रतिस्पर्धी वैश्विक केंद्र बनने का संकल्प लिया है।
एसीएमए के वार्षिक सत्र में उन्होंने कहा, 'महत्वपूर्ण कच्चे माल, दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों, सेमीकंडक्टर और बैटरी बनाने के सामान की उपलब्धता एक रणनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।'
मारवाह ने आगे कहा, 'हम एक ऐसे चौराहे पर खड़े हैं, जहां अपार अवसर हैं, लेकिन चुनौतियां भी हैं, जिनका जिक्र करना मुश्किल है। इनमें से कुछ हैं भू-राजनीतिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, शुल्क में वृद्धि, निर्यात प्रतिबंध। ये सभी आपूर्ति श्रृंखला को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि महत्वपूर्ण कच्चे माल को सुरक्षित करने के लिए उद्योग और सरकारों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की जरूरत है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखलाओं को लागत कुशलता से आगे बढ़कर चुस्त, विविध और व्यवधानों का सामना करने में सक्षम बनना होगा। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है संसाधन संपन्न देशों के साथ साझेदारी करके वैकल्पिक आपूर्ति श्रृंखलाएं बनाने पर सक्रिय रूप से काम करना होगा।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

काम की बात: डिलीवरी के दौरान ही डैमेज हुई नई कार तो इंश्योरेंस मिलेगा या नहीं?

ADAS के साथ Tata Nexon EV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और सारे फीचर्स

GST rate cuts: 22 सितंबर से सस्ती हो जाएंगी ये 65 कारें, खरीदने का प्लान है तो लिस्ट चेक कर लें

Skoda Kylaq हुई ₹1.19 लाख सस्ती, Volkswagen Taigun के दाम में भी बड़ी कटौती, पढ़ें पूरी डिटेल

GST Bonanza: 22,000 रुपये कम होगी बुलेट 350 सीसी की कीमत, जानें कब से फायदा मिलेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited