GST कटौती का असर, सिएट ने सस्ते किए सभी सेगमेंट के टायर
CEAT टायर
Ceat Tyres: भारत की दिग्गज टायर कंपनी सिएट लिमिटेड ने शुक्रवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को ट्रांसफर करने का ऐलान किया। सिएट ने प्रेस रिलीज में कहा कि कंपनी जीएसटी का 100 प्रतिशत फायदा ग्राहकों को ट्रांसफर करेगी। कंपनी की ओर से अपने सभी उत्पादों पर जीएसटी में कटौती की गई है और नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
सरकार ने नए न्यूमेटिक टायरों पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि अब ट्रैक्टर टायरों और ट्यूबों पर पांच प्रतिशत जीएसटी दर लागू होगी। सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अर्नब बनर्जी ने जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने को एक समयोचित और प्रगतिशील निर्णय बताया।
बनर्जी ने कहा, "जीएसटी की कम दरों से टायर उद्योग और उपभोक्ताओं, दोनों को बहुत लाभ होगा। इससे विभिन्न क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए वाहन के स्वामित्व और संचालन की लागत कम होगी और टायरों को बदलना अधिक किफायती हो जाएगा।" उन्होंने कहा कि टायरों को समय पर बदलने से हमारी सड़कें भी सुरक्षित होंगी। इस कदम से औपचारिकता और बेहतर अनुपालन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही इस क्षेत्र में सतत विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
उद्योग सूत्रों के अनुसार, प्रतिस्थापन मांग के चलते इस वित्तीय वर्ष में घरेलू टायर उद्योग में 7-8 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। शहरी मांग कम होने के बावजूद, प्रतिस्थापन मांग को अनुकूल ग्रामीण रुझान, त्योहारी मांग और उपभोग पर अपेक्षित ब्याज दरों में कटौती जैसे कारकों से समर्थन मिलने की संभावना है।
यह वृद्धि क्षमता विस्तार में निरंतर निवेश, बेहतर विनिर्माण दक्षता और अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करने से भी प्रेरित है। भारत के जीएसटी सुधारों से मुद्रास्फीति में 75 आधार अंकों तक की कमी आने तथा उपभोग व्यय में 1 लाख करोड़ रुपए तक की वृद्धि होने की उम्मीद है।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें
97 लाख पुराने वाहन कबाड़ बने तो सरकार को मिलेगा 40,000 करोड़ जीएसटी लाभः गडकरी
ऑटो इंडस्ट्री ने चुनौतियों को अवसरों में बदलने का संकल्प लिया है: एसीएमए
अगले कई दशक भारत के, वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने को नीतिगत स्थिरता जरूरी: मारुति सुजुकी एमडी
काम की बात: डिलीवरी के दौरान ही डैमेज हुई नई कार तो इंश्योरेंस मिलेगा या नहीं?
ADAS के साथ Tata Nexon EV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और सारे फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited