डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

​Dewald Brevis Creates History: द.अफ्रीका के युवा सितारे डेवाल्ड ब्रेविस लगातार अपने प्रदर्शन से लगातार सभी का दिल जीत रहे हैं। ऐसे में हर कोई उन्हें अपनी टीम में रखना चाहता है। ब्रेविस जब टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद एसए 20 ऑक्शन में उतरे तो पैसों की बरसात हो गई। तीन टीमें उन्हें खरीदने के लिए आगे आई और अंत में उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया है। आइए जानते हैं कि उन्हें किस टीम ने खरीदा है।


01 / 07
Share

​इस टीम से खेलेंगे डेवाल्ड ब्रेविस

​साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के लिए SA20 के ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के बीच शानदार जंग देखने को मिली। हालांकि, प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम बाजी मारने में कामयाब रही। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए।​

02 / 07
Photo : AP/X

​सीएसके और एमआई की फ्रेंचाइज ने दिखाई दिलचस्पी

डेवाल्ड ब्रेविस को ऑक्शन में जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने आक्रामक शुरुआत की और जल्द ही बोली की कीमत 30 लाख रैंड के पार पहुंच गई। मुंबई इंडियंस केपटाउन और पार्ल रॉयल्स भी कुछ समय के लिए ऑक्शन में शामिल हुए, लेकिन बाद में बाहर हो गए, फिर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बोली को आगे बढ़ाया और जीत लिया।​

03 / 07
Photo : AP/X

​ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन

​ब्रेविस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। ब्रेविस ने एक शतक जड़ा था और दो अर्धशतक भी जड़े थे। उनकी बदौलत टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था।​

04 / 07
Photo : AP/X

​आईपीएल ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

​इससे पहले ब्रेविस आईपीएल के ऑक्शन में आए थे लेकिन चौंकाने वाली बात ये थी की कोई भी टीम ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वे अनसोल्ड रह गए थे।​

05 / 07
Photo : BCCI/IPL

​सीएसके से मचाई तबाही

​ब्रेविस को बाद में चेन्नई सुपर किंग्स से रिप्लेसमेंट के रुप में शामिल किया और ये गेमचेंजर बन गया। आईपीएल 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने 6 आईपीएल मैचों में 225 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 57 रन था। उन्होंने इस सीज़न में 2 अर्धशतक लगाए और उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा, जिससे उन्होंने लगातार शीर्ष क्रम में योगदान दिया।​

06 / 07
Photo : BCCI/IPL

​आईपीएल में मिली थी इतनी सैलरी

​आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को ₹2.2 करोड़ सैलरी दी थी। उन्हें गुरजपनीत सिंह की चोटिल जगह पर अनुबंधित किया गया था, जिनकी खरीद मूल्य ब्रेविस की वेतन सीमा तय करती थी और सीएसके ने गुरजनप्रीत के समान ही उन्हें भी सैलरी दी।​

07 / 07
Photo : AP/X

​एसए20 में रचा इतिहास

डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसके में इतिहास रच दिया है। वे एसए20 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रेविस को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 8.03 करोड़ रुपए में खरीदा है।​