ऑस्ट्रेलिया-द.अफ्रीका सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

​Most Sixes in South Africa Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 और वनडे सीरीज का धमाकेदार अंत हो गया है। द.अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही ये दौरा खास रहा और इसमें जहां गेंदबाजों ने कमाल किया वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया और छक्कों की झड़ी लगा दी। आइए जानते हैं कि वनडे और टी20 श्रृंखला मिलाकर किन 5 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं।


दअफ्रीका ने जीती वनडे सीरीज
01 / 07

​द.अफ्रीका ने जीती वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज पर द.अफ्रीका की टीम ने कब्जा जमाया। उन्होंने सीरीज 2-1 से जीती जिसमें पहले दो मैच जीतने के बाद वे आखिरी मैच हार गए।

ऑस्ट्रेलिया के नाम रही टी20 सीरीज
02 / 07
Image Credit : CSA/Cricaustralia instagram/AP

​ऑस्ट्रेलिया के नाम रही टी20 सीरीज

वनडे से पहले खेली गई टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। उन्होंने पहले मैच में जीत के बाद दूसरे मैच में हार झेली लेकिन आखिरी टी20 में दमदार वापसी करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया।​

डेवाल्ड ब्रेविस
03 / 07
Image Credit : CSA/Cricaustralia instagram/AP

​डेवाल्ड ब्रेविस

​ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़े। उन्होंने केवल 6 पारियों में 20 छक्के मारे।​

टिम डेविड
04 / 07
Image Credit : CSA/Cricaustralia instagram/AP

​टिम डेविड

टिम डेविड ने केवल टी20 सीरीज में भाग लिया लेकिन छक्कों की झड़ी लगा दी। टिम डेविड ने कुल 13 छक्के जड़े वो भी केवल 3 मैचों में भाग लेकर।​

मिचेल मार्श
05 / 07
Image Credit : CSA/Cricaustralia instagram/AP

मिचेल मार्श

​ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श छक्के मारने में आगे रहे। उन्होंने कुल 6 मैचों में 12 छक्के जड़ दिए और जीत में खास भूमिका निभाई।​

कैमरन ग्रीन
06 / 07
Image Credit : CSA/Cricaustralia instagram/AP

​कैमरन ग्रीन

​कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे। ग्रीन ने कुल 11 छक्के जड़े जिसमें से 8 तो एक ही मैच में आए।​

ट्रेविस हेड
07 / 07
Image Credit : CSA/Cricaustralia instagram/AP

​ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड का बल्ला कुछ खास नहीं चला लेकिन वे भी छक्के मारने में आगे रहे। हेड ने कुल 5 छक्के जड़े।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited