एशिया कप टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप पर भारतीय

Most Wicket In Asia Cup: एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले यह 2016 और 2022 में इसी फॉर्मेट में खेला गया था। 2016 में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी तो 2022 में श्रीलंका ने ट्रॉफी उठाई, लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक हुए दो टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट किसके नाम है। मजे की बात यह है कि इस लिस्ट में भारतीयों का दबदबा रहा है। चलिए जानते हैं एशिया कप के टी20 फॉर्मेट के टॉप-5 गेंदबाज कौन-कौन हैं?

01 / 07
Share

टी20 फॉर्मेट के टॉप-5 गेंदबाज

एशिया कप टी20 फॉर्मेट में टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें तो टॉप पर भारतीय गेंदबाज हैं। लंबे वक्त से टीम इंडिया से दूर रहने वाला भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जबकि टी20 में सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान चौथे नंबर पर हैं। (साभार-ICC)

02 / 07
Photo : ICC

टॉप पर भुवनेश्वर कुमार

सबसे सफल गेंदबाजों की इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं। उन्होंने 6 मैच में 9.46 की औसत से सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ फाइफर लिया था। (साभार-BCCI X)

03 / 07
Photo : ICC

अमजद जावेद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके यूएई के गेंदबाज अमजद जावेद नंबर दो पर हैं। 7 मैच में 14.08 की औसत से उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं। (साभार-ICC X)

04 / 07
Photo : ICC

मोहम्मद नवीद

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी यूएई का कब्जा है। मोहम्मद नवीद 7 पारी में 13.18 की औसत से 11 विकेट चटका चुके हैं। (साभार -ICC)

05 / 07
Photo : ICC

राशिद खान

इस लिस्ट में नंबर 4 पर राशिद खान हैं। उन्होंने 8 पारी में 18.36 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं। (साभार-ICC X)

06 / 07
Photo : ICC

हार्दिक पांड्या

लिस्ट में 5वें नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं। उन्होंने 8 पारी में 11 विकेट चटकाए हैं। इस बार भी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के एक्स फैक्टर हैं। (साभार-Hardik Pandya X)

07 / 07
Photo : ICC

बुमराह के पास मौका

इस लिस्ट में अभी भले ही जसप्रीत बुमराह का नाम न दिख रहा हो, लेकिन अगर वह एशिया कप के सभी मैच खेलते हैं तो इस लिस्ट में बहुत जल्द इस चैंपियन गेंदबाज का नाम भी जुड़ जाएगा। (साभार-Jasprit Bumrah X)