मैं इस टीम में जाना नहीं चाहता था... ऋषभ पंत को इन 6 IPL टीमों ने कर दिया था रिजेक्ट
Rishabh Pant IPL 2025 Analysis: आईपीएल 2025 के लिए जब पिछले साल दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी, तब सभी की नजरें इस बात पर टिकी थीं कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा क्रिकेटर साबित होगा। जब नीलामी खत्म हुआ तो इतिहास रचा गया और ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए। उनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऋषभ पंत ने इसके बाद एक ऐसा बयान दिया जो काफी विवादित रहा लेकिन अब टूर्नामेंट में जो नतीजे आ रहे हैं उससे एक बार फिर उनका बयान और नीलामी में क्या कुछ हुआ था, सब कुछ वायरल होना शुरू हो गया है। क्या है पूरा मामला, आइए जान लेते हैं।

पंत और उनका बयान
इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान तो बन गए लेकिन उनकी टीम का हाल और उनका खुद का व्यक्तिगत प्रदर्शन, दोनों ही स्तर पर नहीं रहा। फैंस भी इसको लेकर नाराज हैं और जाहिर है कि टीम के मालिक व फ्रेंचाइजी भी होगी। अब बात करते हैं पंत के एक ऐसे बयान की जो इस समय काफी चर्चा में है।

पंजाब ने लखनऊ को रौंद दिया
आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला धर्मशाला में लखनऊ और पंजाब की टीमों के बीच खेला गया। दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में शुमार इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 236/5 का बड़ा स्कोर बना डाला। जवाब में उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 199/7 के स्कोर पर अटक गई और उन्हें 37 रनों से हार मिली। ये लखनऊ की इस सीजन में छठी हार साबित हुई और वे अंक तालिका में 7वें नंबर पर हैं।

ऋषभ पंत ने बनाए कितने रन
लखनऊ सुपर जायंट्स के 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत का पूरा सीजन फ्लॉप रहा है, उम्मीद थी कि पंजाब के खिलाफ वो कुछ कमाल करेंगे लेकिन यहां वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और फिर लापरवाही भरा शॉट खेला। उन्होंने शॉट खेलने के चक्कर में अपना बल्ला तक हवा में उड़ा दिया और गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई। वे 18 रन बनाकर आउट हो गए।

पंजाब से हार के बाद पुराना बयान वायरल
ऋषभ पंत ने आईपीएल नीलामी के बाद एक बयान दिया था जो काफी चर्चा में रहा और अब पंजाब के खिलाफ हार के बाद ये फिर वायरल है। दरअसल पंत चाहते नहीं थे कि किसी भी हालत में पंजाब की टीम उनको खरीदे। उनके इस बयान से तो ऐसा ही लगता है जिसमें उन्होंने कहा था- मेरे अंदर बस एक चिंता थी, वो थी पंजाब किंग्स। उनके पास सबसे ज्यादा बजट (110.5 करोड़ रुपये) था। जब शुरू में श्रेयस अय्यर को पंजाब ने खरीदा (26.75 करोड़) तब लगा कि मैं लखनऊ में जा सकता हूं। मैं उम्मीद लगाए बैठा था। बाद में लखनऊ ने तो पंत को खरीदा लेकिन हकीकत ये भी रही कि पंजाब ने पंत के लिए एक भी बोली नहीं लगाई थी, वे भी पंत को लेना नहीं चाहते थे।

अब कुछ ऐसा हाल है
अब ताजा स्थिति ये है कि श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स में शामिल होकर उसकी किस्मत बदल दी है। वो शानदार कप्तानी भी कर रहे हैं और अब तक 11 मैचों में 405 रन भी बना चुके हैं। पंजाब 11 मैचों में 7 मैच जीतकर 15 अंक हासिल कर चुकी है और फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। वहीं सातवें नंबर पर लखनऊ और पंत की हालत बुरी है। लखनऊ सातवें नंबर पर है और पंत 10 पारियों में कुल 128 रन बना पाए हैं।

इन 6 टीमों ने पंत को किया था रिजेक्ट
खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी के दौरान सिर्फ 3-4 टीमों ने पंत के लिए बोली लगाई थी, उनमें से भी कुछ टीमें 11 करोड़ की रकम के बाद पीछे हट गई थीं। अंत में दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड भी इस्तेमाल किया लेकिन लखनऊ ने एक करोड़ कीमत बढ़ाकर पंत को खरीद लिया। लेकिन क्या आपको पता है कि पंजाब किंग्,चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स वो 6 टीमें थीं जिन्होंने पंत को खरीदने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और उनके लिए एक बोली तक नहीं लगाई।

क्या प्लेऑफ में जा पाएगी लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद कुल 10 अंक लेकर 7वें पायदान पर है। उसका नेट रन रेट भी -0.469 है। ऐसे हालातों में उनकी आगे जाने की उम्मीदें तो जिंदा हैं लेकिन आसार मुश्किल लगते हैं क्योंकि मौजूदा टॉप 5 टीमों में बेंगलुरू 16 अंकों तक जा चुकी है, जबकि टॉप 5 की बाकी अन्य चार टीमें भी 16 अंकों के बेहद करीब हैं। लखनऊ को अपने बाकी बचे सभी 3 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि वे ना सिर्फ 17 अंकों तक पहुंचे बल्कि एक मजबूत नेट रन रेट के साथ क्योंकि अभी उनका रन रेट माइनस में है।

Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती

Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट

Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं

Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट

समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

पर्सनल लोन चाहिए? टॉप-अप या नए लोन में कौन होगा बेहतर विकल्प, जानें

मोदी, अमित शाह, गडकरी ने दी हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं, पीएम बोले- ये हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर

दिल्ली पुलिस में बड़ा बदलाव, अब प्रदर्शन बनेगा पहचान; SHO पद पर लम्बी तैनाती की राह साफ

बजट में फिट और यादों में हिट, ₹10,000 के अंदर 4 शानदार ट्रिप

Baaghi 4 vs The Bengal Files: 'द बंगाल फाइल्स' की हवा हुई 'बागी 4' के आगे फुस, जानें फिल्मों का कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited