मैं अपना खेलूं और साइड हो जाऊं, फहीम अशरफ के बयान से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल
Pakistan Cricket Team Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले घर में वनडे ट्राई सीरीज गंवाई, उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होने के बावजूद टूर्नामेंट में एक भी मैच ना जीतकर बाहर हो गए, अब वे न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं जहां उन्होंने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज बुरी तरह गंवाई और अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी 0-2 से पिछड़कर ट्रॉफी से हाथ धो बैठे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस लगातार खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्हीं की टीम के बल्लेबाज फहीम अशरफ ने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। अशरफ ने दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन हैमिल्टन में खेले गए इस मैच में भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मात दे दी।
फहीम अशरफ का विस्फोटक बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फहीम अशरफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच गंवाने के बाद एक ऐसा बयान दिया है जिसने पाकिस्तानी टीम में मतभेद और विवाद की कहानी फिर शुरू कर दी है। आखिर अशरफ ने क्या कहा है, यहां जानते हैं।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से शिकस्त दी। उसके बाद दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान से वापसी की उम्मीद थी लेकिन यहां भी उनको 84 रन से मात मिल गई।
गंवाई एक और सीरीज
दूसरे वनडे में हार के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अब तीसरा वनडे सिर्फ औपचारिकता भर ही रह गया है। पाकिस्तान ने एक और सीरीज गंवा दी है।
फहीम अशरफ ने खेली शानदार पारी
जब दूसरे वनडे में पाकिस्तानी टीम 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई थी और 93 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे, तब सातवें नंबर पर फहीम अशरफ ही वो बल्लेबाज थे जिन्होंने 80 गेंदों में 73 रनों की जाबाज पारी खेली और 11वें नंबर पर नसीम शाह ने 51 रन बनाकर किसी तरह पाकिस्तान टीम को 200 पार तक ले गए। फिर भी उनकी टीम 41.2 ओवर में 208 रन पर सिमट गई।
मैच के बाद भड़के अशरफ
फहीम अशरफ ने दूसरे वनडे में वाकई लाजवाब और हौसले वाली पारी खेलकर सबका दिल जीता लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजों के लापरवाही भरे रवैये से वो इतना निराश हुए कि मैच के बाद उन्होंने एक विवादास्पद बयान दे डाला।
इस तरह नहीं चलता है
अशरफ ने शीर्ष बल्लेबाजों पर तंज कसते हुए कहा- देखिए सभी खिलाड़ी टीम को जिताने के लिए खेलते हैं। मेरा मानना है कि जब आप सिर्फ अपने निजी गेम पर ध्यान देने लगते हैं, या मैं आता हूं, अपना काम करता हूं और किनारे हो जाता हूं, ऐसा सोचने से काम नहीं चलता है।
मैं अपना करूं और साइड हो जाऊं
फहीम अशरफ ने आगे कहा- एक टीम के तौर पर अगर हम एक दूसरे के साथ मिलकर खेलेंगे, तो हम ज्यादा अच्छा कर सकते हैं। बजाय इसके कि मैं अपना करूं और साइड हो जाऊं। अशरफ के इस बयान ने पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल पैदा कर दी है और हमेशा की तरह टीम में एकजुटता की कमी और विवाद की स्थिति उतपन्न हो चुकी है।
Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती
Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट
Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं
Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट
समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये
लंदन में अचानक क्या हुआ? सड़कों पर उतरे एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी, सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
BCCI Elections & AGM: सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और देवाजित सैकिया के नाम हुए मसौदा मतदाता सूची में शामिल
लखनऊ की जी-20 रोड पर हीरोपंती पड़ी महंगी; स्टंटबाजी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, कार हुई सीज
'निजी अहंकार त्यागकर बिहार में NDA की जीत करें सुनिश्चित', BJP नेताओं से JP नड्डा को क्यों करनी पड़ी यह अपील
Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes Images, Quotes: जितिया व्रत की शुभकामना देने के लिए देखें टॉप 10 खूबसूरत मैसेज, जीवित्पुत्रिका व्रत बधाई संदेश और कोट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited