भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एशिया कप में टूट गए सारे रिकॉर्ड

​Indian Cricket Team Creates History: एशिया कप 2025 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खास रही है। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में यूएई की टीम को बुरी तरह से धूल चटा दी है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया मैच पूरी तरह से एक तरफा रहा और भारत ने एक ऐसी जीत दर्ज की है जो कि सालों तक याद रखी जाएगी। भारत ने एशिया कप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है।


01 / 08
Share

​भारत ने ऐसे जीता मैच

​दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने पहले 2 ओवर में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद लगातार विकेट की झड़ी लगती गई और यूएई केवल 57 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस छोटे से लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने केवल एक विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।​

02 / 08
Photo : BCCI/ACC

​भारत ने लंबे अंतराल के बाद जीता टॉस

मैच की बात करें तो इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुरुआत ही अच्छी हुई। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ये भारतीय टीम का व्हाइट बॉल क्रिकेट में 15 टॉस बाद पहली जीत थी। ऐसे में टॉस हारने का सिलसिला भी खत्म हो गया।​

03 / 08
Photo : BCCI/ACC

​यूएई की अच्छी शुरुआत

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। टीम के दोनों ही बल्लेबाजों ने अटैक किया था और उनके पहले दो ओवर में ही 16 रन हो गए थे। जिसमें हार्दिक ने 10 रन लुटा दिए थे। ​

04 / 08
Photo : BCCI/ACC

​बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

भारतीय टीम को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने चौथे ओवर में आलीशान को क्लीन बोल्ड कर दिया जो कि दमदार लय में नजर आ रहे थे। इसके बाद विकटों की झड़ी लगना शुरू हो गई।​

05 / 08
Photo : BCCI/ACC

​कुलदीप की दमदार गेंदबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी कुलदीप यादव की रही। कुलदीप ने 4 विकेट झटके और यूएई की हालत खराब कर दी। कुलदीप ने एक ही ओवर में 4 विकेट ले लिए थे।​

06 / 08
Photo : BCCI/ACC

​यूएई ने दर्ज किया दूसरा सबसे छोटा टोटल

यूएई की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। वे एशिया कप के इतिहास में सबसे कम टोटल बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। यूएई की टीम केवल 57 रनों पर ऑलआउट हो गई है।​

07 / 08
Photo : BCCI/ACC

​अभिषेक शर्मा की दमदार बल्लेबाजी

​इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और केवल 16 गेंदों पर 30 रन बना दिए।​

08 / 08
Photo : BCCI/ACC

​भारत ने रचा इतिहास

​भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा गेंदें रहते हुए जीत दर्ज कर ली है। टीम ने केवल 4.3 ओवर में टार्गेट हासिल कर लिया और 93 गेंदों रहते हुए मैच जीतकर इतिहास रच दिया।​