चण्डीगढ़

Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच पर सियासी घमासान तेज, सीएम भगवंत मान ने साधा ICC अध्यक्ष पर निशाना; जानें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान

टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कल होने वाले मुकाबले को लेकर पहले ही सियासी और सामाजिक बहस शुरू हो गई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों ने इस मैच पर अपनी-अपनी राय रखी है। वहीं हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए भारत की जीत की उम्मीद जताई है।
India vs Pakistan Asia Cup Match Political Debate Opinions (Photo: ANI)

भारत vs पाकिस्तान मैच पर दिग्गजों का बयान (फोटो: एएनआई)

India vs Pakistan T20 Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप, जो दुबई में हो रहा है, में कल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। लेकिन इस मैच से पहले ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। दुबई में मैच की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं कई दिग्गजों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए। इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है।

पंजाब के सीएम भगवंत मान का कहना है कि, "दलजीत दोसांज की फिल्म पर तो यह कहा जाता है कि फिल्म रिलीज नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है। इसे रोकना देशभक्ति का मामला है। लेकिन क्रिकेट मैच में बड़े साहब (अमित शाह) का बेटा ICC का अध्यक्ष (जय शाह) है और BCCI को वही नियंत्रित करता है, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि, "सब पता होने के बावजूद भी वे पहलगाम भूल जाते हैं, पुलवामा भी भूल जाते हैं और अहमदाबाद में भी मैच करवाते हैं।

सारा कुछ क्लियर कर दो

सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैच तो द्विपक्षीय ही है अगर कोई सीरीज है तो मैच तो दो टीमें ही खेलती हैं । या तो फिर सारा कुछ क्लियर कर दो। स्पोर्ट्स कल्चर, हमारा तो कल्चर भी सांझा है यहां आकर पाकिस्तानी कलाकार गाते रहे हैं। वे शादियों में गाने आते हैं। यह सब हमारे साथ मजाक करते हैं। पहले लड़ाई करो फिर ठीक हो जाओ, फिर लड़ाई करो फिर ठीक हो जाओ। इनका क्या जाएगा। दस लाख लोग हमारे मरे जब विभाजन हुआ। गाड़ियां लाशों की इधर से भरकर जाती थीं वहां से भरकर इधर आतीं थीं।

भारत को नहीं खेलना चाहिए यह मैच

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से कई क्षेत्रों के लोग कह रहे हैं कि भारत को यह मैच नहीं खेलना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच नहीं होना चाहिए। क्योंकि लेजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट में भी पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला था।

हरियाणा के खेल मंत्री ने क्या कहा?

लेकिन इस सबके बीच हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम से इस मैच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे, भारत जीतेगा। यह हर भारतवासी की उम्मीद है कि जीतेगा तो भारत ही। वे कहते हैं कि हमने पाकिस्तान को हर मुद्दे पर विफल किया है। हर मोर्चे पर मात दी है। इस नीचे पर भी भारत के खिलाड़ी मात देंगे। भारत पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मुंह तोड़ जवाब देता है, इस मोर्चे पर भी देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited