जैकब बेथेल ने वनडे में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, छूट गए द.अफ्रीका के पसीने

​Jacob Bethell Creates History: इंग्लैंड और द.अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज अब समाप्त हो गई है। इसका आखिरी मैच काफी खास रहा और इसमें इंग्लैंड की टीम ने आसानी से द.अफ्रीका का सुपड़ा साफ कर दिया। इसमें जहां गेंदबाजों का ज्यादा योगदान रहा लेकिन इसके अलावा बल्लेबाजों ने भी कमाल किया जिसमें जैकब बेथेल ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।​

01 / 08
Share

​जैकब बेथेल की दमदार पारी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से जैकब बेथेल ने दमदार पारी खेली। उन्होंने केवल 82 गेंदों पर 110 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 13 चौके जड़े।​

02 / 08
Photo : AP

​अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक

​जैकब बेथेल ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा था लेकिन द.अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने इसे तोड़ दिया और अपना पहला शतक नाम कर लिया। इसकी हर तरफ सराहना हुई।​

03 / 08
Photo : AP

इंग्लैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

​मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 414 रन बनाए वो भी केवल 5 विकेट गंवाते हुए।​

04 / 08
Photo : AP

​जो रूट ने जड़ा शतक

जैकब बेथेल के अलावा जो रूट ने भी इस मैच में दमदार पारी खेली और शतक जड़ दिया। ये रूट का 19वां शतक था और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।​

05 / 08
Photo : AP

​आर्चर की शानदार गेंदबाजी

​बल्लेबाजी के बाद जब इंग्लैंड गेंदबाजी करने आई तो जोफ्रा आर्चर ने आते ही कहर बरपा दिया। आर्चर ने शुरुआत में ही 4 विकेट ले लिए और द.अफ्रीका की हालत खराब कर के रख दी। आर्चर ने 9 ओवर में केवल 18 रन देकर 4 विकेट लिए।​

06 / 08
Photo : AP

​द.अफ्रीका की शर्मनाक हार

​मैच की बात करें तो द.अफ्रीका की टीम की शर्मनाक हार हुई है। इंग्लैंड की टीम ने प्रोटियाज को केवल 72 रनों पर ऑलआउट कर दिया और वनडे के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। उन्होंने 342 रनों से जीत हासिल की है।​

07 / 08
Photo : AP

​जैकब बेथेल ने रचा इतिहास

​जैकब बेथेल ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। बेथेल की उम्र केवल 21 साल 319 दिन है।​

08 / 08
Photo : AP

​अहमद शहजाद छूटे पीछे

​जैकब बेथेल ने शतक जड़कर अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने इससे पहले 22 साल 4 दिन की उम्र में द.अफ्रीका के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था।​