केएल राहुल ने क्यों छोड़ी लखनऊ की टीम, सच्चाई आ गई सामने

KL Rahul: 3 साल तक लखनऊ की कप्तानी करने वाले केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहुल ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है और वह अब तक इस टीम के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर इस क्लासिक बल्लेबाज को लखनऊ की टीम क्यों छोड़नी पड़ी? इस सवाल का जवाब खुद राहुल ने दिया है।

01 / 06
Share

राहुल ने क्यों छोड़ी एलएसजी

केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। दिल्ली के लिए उनका डेब्यू सीजन अब तक शानदार रहा है। वह इस टीम के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं। लेकिन सवाल उठता है कि केएल राहुल ने लखनऊ का साथ क्यों छोड़ा। इसका जवाब अब सामने आया है।

02 / 06
Photo : IPL/KL RAHUL X

क्यों छोड़ा लखनऊ

स्टार स्पोर्ट्स ने केएल राहुल के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने लखनऊ छोड़ने का जिक्र कर रहे हैं। राहुल इस वीडियो में कह रहे हैं कि वह एक अपने ऑप्शन को एक्सप्लोर करने के साथ एक फ्रेश स्टार्ट भी करना चाहते थे।

03 / 06
Photo : IPL/KL RAHUL X

लखनऊ में नहीं थी फ्रीडम

इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि वह ऐसी टीम के साथ जुड़ना चाहते थे, जहां फ्रीडम हो तो क्या यह मान लिया जाए कि लखनऊ में राहुल को फ्रीडम नहीं मिल रही थी। इसके अलावा उन्होंने टीम के रवैये पर भी प्रतिक्रिया दी।

04 / 06
Photo : IPL/KL RAHUL X

टीम के माहौल पर राहुल

राहुल ने कहा कि वह एक ऐसी टीम के साथ जुड़ना चाहते थे जहां एटमॉस्फेयर थोड़ा लाइटर हो। इसके लिए राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का उदाहरण भी दिया जहां माहौल हल्का रहता है और जीत-हार से उनके रवैये पर फर्क नहीं पड़ता।

05 / 06
Photo : IPL/KL RAHUL X

राहुल और गोयनका में विवाद

पिछले सीजन हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम ऑनर गोयनका और राहुल के बीच बहस का वीडियो सबने देखा था। उसके बाद ऐसी आशंका बढ़ गई थी कि अब राहुल इस टीम के साथ नहीं रहेंगे। राहुल जिस माहौल की बात कर रहें हैं उनका ईशारा इसी ओर है।

06 / 06
Photo : IPL/KL RAHUL X

दिल्ली के लिए गजब फॉर्म में हैं राहुल

केएल राहुल ने दिल्ली के लिए इस सीजन गजब की बल्लेबाजी की है। अब तक 6 मैच में उन्होंने 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं। वह दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी भी खेली है।