Trump Tariff: 'हम न युद्ध करते न साजिश रचते', ट्रंप की 100% टैरिफ वाली धमकी पर चीन का करारा जवाब

टैरिफ को लेकर चीन ने ट्रंप पर साधा निशाना।(फोटो सोर्स: AP)
China On Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में NATO देशों से चीन पर 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की भी बात कही है। ट्रंप के इस बयान पर चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। चीनी विदेश मंत्री ने टंप के बयान पर पलटवार किया है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि वह ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते और प्रतिबंधों से समस्याएं और जटिल हो जाएंगी। चाइन डेली रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री ने ये टिप्पणी शनिवार को की। वे स्लोवेनिया की उप-प्रधानमंत्री और विदेश एवं यूरोपीय मामलों की मंत्री तान्जा फाजोन के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां आपस में अराजकता से भरी हुई: वांग यी
चीनी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि चीन कभी भी युद्धों में भाग नहीं लेता और ना ही युद्ध की योजना बनाता है। बल्कि वह शांति वार्ता को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने दावा किया कि चीन हमेशा से बातचीत के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देता रहा है। वांग यी ने इस बात पर भी जोर दिया कि आज के समय में अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां आपस में गुंथी हुई अराजकता और निरंतर संघर्षों से भरी हुई हैं।
ट्रंप ने NATO देशों से क्या अपील की है?
कुछ दिनों पहले ट्रंप ने नाटो देशों के एक पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि सभी को रूस से तेल खरीदना बंद करना चाहिए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरा मानना है कि यह और नाटो द्वारा चीन पर 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भी बहुत मदद मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं

पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए

मिलिए! दुनिया की पहली AI मंत्री 'डिएला' से, भ्रष्टाचार पर 'प्रहार' के लिए उठाएगी कदम

भूकंप के तेज झटकों से हिला रूस का सुदूर पूर्वी इलाका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4, सूनामी की चेतावनी जारी

सर्जरी बीच में छोड़कर नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर, अस्पताल में मचा बवाल; कोर्ट में जाकर दी अजीबोगरीब सफाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited