इनकम टैक्स छूट सीमा से नीचे है आपकी आय? फिर भी फाइल करना पड़ सकता है ITR, जानें क्यों

ITR 2025
अक्सर लोग मानते हैं कि अगर उनकी सालाना आय टैक्स फ्री लिमिट से कम है, तो उन्हें ITR (Income Tax Return) फाइल करने की जरूरत नहीं है। यह सही भी है, लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में आपकी आय टैक्स छूट सीमा से कम होने के बावजूद ITR भरना अनिवार्य हो जाता है। अगर ऐसा नहीं किया, तो आपको पेनाल्टी या फिर आयकर विभाग से नोटिस तक मिल सकता है।
किसको भरना चाहिए ITR
सबसे पहली स्थिति तब बनती है जब आपने किसी बैंक के करंट अकाउंट में एक साल के भीतर 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा जमा किए हों। चाहे यह रकम कैश में हो या डिजिटल ट्रांजैक्शन से, ऐसे मामलों में ITR भरना जरूरी है। इसी तरह, अगर आपने सालभर में विदेश यात्रा पर 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्च किए हैं, तो भी ITR फाइल करना अनिवार्य हो जाता है। यह नियम पर्सनल और बिजनेस दोनों तरह की ट्रिप पर लागू होता है।
इसके अलावा, अगर आपने एक साल में 1 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल चुकाया है, तो भी आपको ITR भरना पड़ेगा। यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि आयकर विभाग आपकी आय और खर्च के बीच संतुलन की जांच कर सके। वहीं, अगर आपकी इनकम पर 25,000 रुपये या उससे ज्यादा TDS कटा है (सीनियर सिटीज़न्स के लिए यह सीमा 50,000 रुपये है), तो भी ITR फाइल करना जरूरी है।
विदेशी प्रॉपर्टी का भी करना होगा जिक्र
इतना ही नहीं, अगर आपके पास विदेश में कोई प्रॉपर्टी है या फिर किसी विदेशी बैंक खाते में साइनिंग अथॉरिटी है, तो भी ITR फाइल करना अनिवार्य है। इन संपत्तियों और खातों का पूरा ब्यौरा ITR में देना पड़ता है।
यानी कुल मिलाकर, सिर्फ इसलिए कि आपकी इनकम टैक्स छूट सीमा से कम है, ITR फाइल न करना सही नहीं है। नियमों के हिसाब से तय की गई इन परिस्थितियों में ITR भरना जरूरी है। ऐसा करने से न केवल आप कानूनी दिक्कतों से बचेंगे, बल्कि भविष्य में लोन, वीजा या अन्य वित्तीय सुविधाओं के लिए भी आपकी प्रोफाइल मजबूत बनेगी।
क्यों जरुरी है ITR भरना
आयकर रिटर्न (ITR) सिर्फ टैक्स भरने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपकी आर्थिक पहचान और जिम्मेदारी का भी सबूत है। भले ही आपकी इनकम टैक्स छूट सीमा से कम हो, फिर भी ITR भरने से कई फायदे मिलते हैं। सबसे बड़ा फायदा यह है कि ITR आपके इनकम का प्रूफ बनता है। जब आप होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने जाते हैं, तो बैंक और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन ITR को देखकर आपकी इनकम की स्थिरता जांचते हैं।
दूसरा, अगर आपको किसी देश का वीजा चाहिए, तो एम्बेसी अक्सर ITR की कॉपी मांगती है। यह आपकी वित्तीय स्थिति और टैक्स कंप्लायंस का भरोसेमंद सबूत होता है। तीसरा फायदा यह है कि अगर आपके इनकम पर TDS कटा है और आपकी इनकम टैक्स फ्री लिमिट से कम है, तो ITR फाइल करके आप यह पैसा रिफंड के रूप में वापस पा सकते हैं।
इसके अलावा, ITR फाइल करने से आप हमेशा टैक्स विभाग के नियमों के दायरे में रहते हैं। इससे आपको भविष्य में किसी भी तरह की पेनाल्टी, नोटिस या लीगल परेशानी से छुटकारा मिलता है। यानी, ITR भरना सिर्फ अनिवार्यता नहीं बल्कि आपके फाइनेंशियल डिसिप्लिन और ट्रांसपेरेंसी का हिस्सा है। यह आपकी क्रेडिबिलिटी बढ़ाता है और आने वाले समय में किसी भी आर्थिक फैसले के लिए आपको मजबूत बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा

बिहार में 3 अरब डॉलर निवेश करेगी अडानी पावर, 2400 MW बिजली करेगी उत्पादन

Rule 72: क्या है रूल ऑफ 72 जिससे पता चलता है कब दोगुने होंगे आपके पैसे और कब आधी रह जाएगी वैल्यू?

PPF अकाउंट होल्डर की मौत के बाद कैसे होगा सेटलमेंट और कब मिलेगा मैच्योरिटी अमाउंट?

सोने का भाव आज का 13 सितंबर 2025: सोना-चांदी के रेट में उछाल, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited