ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के 5 हीरो, युवराज ने बताया नाम

IND vs AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 4 विकेट से विजयी रही। इस मैच में केवल विराट नहीं बल्कि, उनके अलावा 4 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। मैच के बाद युवराज सिंह ने बताया कि आखिर कौन थे वो 5 मैच विनर, जिन्होंने टीम इंडिया को दिला दी जीत।

01 / 07
Share

टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया एक अकेले विराट की पारी से नहीं जीती, बल्कि इस जीत के पीछे 5 हीरो रहे। ये हीरो कौन थे और किनके दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी, आइए नाम जानते हैं।

02 / 07
Photo : ICC/BCCI

युवराज ने चुने जीत के 5 हीरो

मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से टीम इंडिया को बधाई दी और जीत के 5 हीरो की खूब तारीफ की।

03 / 07
Photo : ICC/BCCI

पहला हीरो-मोहम्मद शमी

युवराज ने पहले हीरो के तौर पर मोहम्मद शमी का नाम लिया। शमी ने 4.8 की बेहतरीन इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा टोटल करने से रोक दिया।

04 / 07
Photo : ICC/BCCI

दूसरे हीरो-विराट कोहली

जीत के दूसरे हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने चेज करते हुए मुश्किल पिच पर 84 रन की पारी खेली और मैच में ऑस्ट्रेलिया को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

05 / 07
Photo : ICC/BCCI

तीसरा हीरो-केएल राहुल

जीत के तीसरे हीरो रहे केएल राहुल जिन्होंने विजयी शॉट खेला। वह 42 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने विराट के साथ 47 रन की अहम साझेदारी की।

06 / 07
Photo : ICC/BCCI

चौथे हीरो- श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया की जीत के चौथे हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने 45 रन की पारी खेली और विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी उस वक्त आई जब टीम इंडिया 43 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी थी।

07 / 07
Photo : ICC/BCCI

5वें हीरो- हार्दिक पांड्या

जीत के 5वें हीरो रहे हार्दिक पांड्या, जिन्होंने विराट के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका नहीं दिया और तेज-तर्रार 28 रन की पारी खेली।