प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता पहुंचे, सोमवार को रक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे (फोटो- BJP)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे, जहां वह भारतीय सशस्त्र बलों के 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) स्थित भारतीय सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। यह दौरा पश्चिम बंगाल के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। गौरतलब है कि यह एक महीने में प्रधानमंत्री का बंगाल का दूसरा दौरा है। इससे पहले 22 अगस्त को उन्होंने कोलकाता में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी और दमदम में एक जनसभा को संबोधित किया था।
ये भी पढ़ें- बुरी फंसी कांग्रेस? PM मोदी की मां के AI वीडियो मामले में दिल्ली में FIR दर्ज
प्रधानमंत्री का आगमन और रात्रि विश्राम
कोलकाता हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री सीधे राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। उनके आगमन के साथ ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
सम्मेलन में देश के शीर्ष सैन्य और सुरक्षा नेतृत्व की भागीदारी
इस उच्च-स्तरीय सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह सहित देश के तमाम प्रमुख सुरक्षा अधिकारी भाग लेंगे।
क्या है संयुक्त कमांडर सम्मेलन?
संयुक्त कमांडर सम्मेलन भारतीय सशस्त्र बलों का एक प्रमुख विचार-मंथन मंच है। यह सम्मेलन नागरिक और सैन्य नेतृत्व को एक साथ लाकर, रक्षा नीति, सैन्य रणनीति, और राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर वैचारिक और रणनीतिक स्तर पर संवाद का अवसर प्रदान करता है। यह सम्मेलन रक्षा क्षेत्र में सहयोग, तालमेल और भविष्य की चुनौतियों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होता है।
आगे की यात्रा: बिहार रवाना होंगे पीएम
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार दोपहर कोलकाता से बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे, जहां उनके अगले कार्यक्रम निर्धारित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited