ओवर में 6 छक्के लगाने पर युवराज को क्या मिला था ईनाम, 18 साल बाद हुआ खुलासा

2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के युवा गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया था। इस पारी में उन्होंने केवल 16 गेंद में 58 रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। लेकिन अब इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिर उन्हें इसके बदले ईनाम क्या मिला था। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

01 / 07
Share

युवराज के एक ओवर में 6 छक्के

भारतीय टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की कप्तानी में हिस्सा ले रही थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में युवराज ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसने साबित कर दिया कि टीम इंडिया यहां जीतने आई है। उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। (साभार-ICC)

02 / 07
Photo : ICC

19वें ओवर में बनाया निशाना

18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन था। युवराज 6 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे थे। स्टुअर्ट ब्राड गेंदबाजी करने आए और युवराज ने इस ओवर में 6 छक्के लगाकर न केवल अपनी फिफ्टी पूरी की बल्कि टीम इंडिया का स्कोर 19 ओवर में 207 तक पहुंचा दिया। (साभार-ICC X)

03 / 07
Photo : ICC

T20I की सबसे तेज फिफ्टी

युवराज सिंह ने केवल 12 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और टी20 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं इस फॉर्मेट में वह एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वह वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। (साभार-ICC X)

04 / 07
Photo : ICC

भारत को मिली जीत

युवराज सिंह 16 गेंद में 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर फ्लिंटॉप ने आउट किया। भारत ने युवराज की इस ऐतिहासिक पारी के दम पर 218 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को 200 रन पर रोक कर 18 रन से जीत दर्ज कर ली। (साभार-ICC X)

05 / 07
Photo : ICC

क्या मिला था ईनाम

युवराज सिंह को इस ऐतिहासिक पारी के बाद एक शानदार गिफ्ट ईनाम के तौर पर मिला था। इस बात का खुलासा 18 साल बाद पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने किया है। उन्होंने माइकल क्लार्क को दिए गए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है। (साभार-ICC X)

06 / 07
Photo : ICC

ललित मोदी ने किया खुलासा

ललित मोदी ने माइकल क्लार्क को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम जा रही थी, तो मैंने कहा था कि जो खिलाड़ी 6 गेंद में 6 छक्के लगाएगा या फिर 6 विकेट लेगा, उसे मैं पोर्शे कार गिफ्ट करूंगा। (साभार-X Lalit Modi)

07 / 07
Photo : ICC

युवराज को मिली थी लग्जरी कार

ललित मोदी ने कहा कि जब युवराज बल्लेबाजी करके लौटे तो उन्होंने मुझसे अप्रोच किया। उन्होंने बाद में युवराज को वह लग्जरी कार गिफ्ट की और बदले में उनका वह बल्ला रख लिया जिससे उन्होंने 6 छक्के लगाए थे। (साभार-X Lalit Modi)