दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए लुंगी एन्गिडी, बना डाला यह खास रिकॉर्ड

SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। शुक्रवार को दूसरे मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया को 84 रन से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे लुंगी एन्गिड, जिन्होंने फाइफर लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 200 रन के भीतर समेट लिया। इस करिश्माई गेंदबाजी के दम पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

लुंगी का कारनामा
01 / 07
Image Credit : ICC

लुंगी का कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने 84 रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो रहे लुंगी एन्गिडी जिन्होंने फाइफर लेकर अपनी टीम को न केवल मैच में बल्कि सीरीज में भी जीत दिला दी।(साभार-ICC)

सीरीज में अजेय बढ़त
02 / 07
Image Credit : ICC

सीरीज में अजेय बढ़त

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य था, लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने पूरी टीम केवल 193 रन बनाकर ढेर हो गई। (साभार-ICC)

लुंगी का फाइफर
03 / 07
Image Credit : ICC

लुंगी का फाइफर

इस मुकाबले में लुंगी एन्गिडी ने 8.4 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका दूसरा फाइफर है और इसके साथ ही वह एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। एन्गिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 11 मैच खेले हैं और इसमें वह 26 विकेट चटका चुके हैं। (साभार-ICC)

दिग्गजों के क्लब में एन्गिडी
04 / 07
Image Credit : ICC

दिग्गजों के क्लब में एन्गिडी

इस बेहतरीन स्पेल के दम पर लुंगी उन दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 या उससे ज्यादा फाइफर लिए हैं। उनके अलावा केवल 2 गेंदबाज ऐसा कर पाए हैं। (साभार-ICC)

ट्रेंड बोल्ट
05 / 07
Image Credit : ICC

ट्रेंड बोल्ट

लुंगी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो या इससे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट का नाम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोल्ट दो फाइफर ले चुके हैं। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में 27 रन देकर 5 विकेट जबकि साल 2017 में हैमिल्टन में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। (साभार-ICC)

शेन बांड
06 / 07
Image Credit : ICC

शेन बांड

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज का कब्जा है। शेन बांड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 3 फाइफल ले चुके हैं। उन्होंने 2002 में 25 रन देकर 5 विकेट, 2003 में 23 रन देकर 6 विकेट और 2007 में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। (साभार-ICC)

कर्टली एम्ब्रोस
07 / 07
Image Credit : ICC

कर्टली एम्ब्रोस

इस लिस्ट में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 3 फाइफर लिए हैं। (साभार-ICC)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited