मिचेल मार्श ने शतक जड़ते ही रचा इतिहास, IPL में बन गया अनोखा रिकॉर्ड

​Mitchell Marsh creates history: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्लेऑफ की रेस भले ही समाप्त हो गई हो लेकिन अभी भी सात मैच बचे हैं और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगती ही जा रही है। इसी कड़ी में आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है।


01 / 06
Share

​मिचेल मार्श ने जड़ा शतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग करने आए मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ दिया है। उन्होंने केवल 58 गेंदों पर ये कमाल कर लिया है।​

02 / 06
Photo : IPL/BCCI/X

​आईपीएल 2025 के पहले विदेशी शतकवीर

​मिचेल मार्श इसी के साथ आईपीएल 2025 में शतक जड़ने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सभी भारतीयों ने ही शतक जड़ा है।​

03 / 06
Photo : IPL/BCCI/X

भाई भी जड़ चुके शतक

​मिचेल मार्श से पहले उनके बड़े भाई शॉन मार्श भी आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं। शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में सेंचुरी जड़ी थी और ऑरेंज कैप भी हासिल की थी।​

04 / 06
Photo : IPL/BCCI/X

​मार्श और शॉन मार्श की जोड़ी ने रचा इतिहास

​मिचेल मार्श और शॉन मार्श आईपीएल के इतिहास में पहली भाईयों की जोड़ी बन गई है जिन्होंने शतक जड़ा हो। इसी के साथ इन दोनों का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।​

05 / 06
Photo : IPL/BCCI/X

​लखनऊ ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

​मिचेल मार्श की पारी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। मार्श का पूरन ने भी साथ निभाया जिन्होंने 23 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया।​

06 / 06
Photo : IPL/BCCI/X

​प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ

​लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम का प्रदर्शन खराब रहा और वे बचे हुए मैच जीतकर भी केवल 14 अंको तक ही पहुंच पाएंगे।​