पटना

प्रधानमंत्री मोदी का पूर्णिया दौरा: 36,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं से बिहार को मिलेगी नई उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे, जहां वे 36,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा और उद्घाटन करेंगे।
pm modi

पीएम मोदी (फाइल फोटो- PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे, जहां वे 36,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा न सिर्फ सीमांचल क्षेत्र के विकास को गति देगा, बल्कि राज्य की हवाई, रेल और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को भी नया आयाम देगा।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता पहुंचे, सोमवार को रक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का मुख्य आकर्षण पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। यह एयरपोर्ट कोलकाता के बाद पूर्वी भारत और बिहार का सबसे बड़ा हवाई अड्डा माना जा रहा है। इसके प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं:

  • 2,800 मीटर लंबा रनवे, जो एयरबस और बोइंग जैसे बड़े विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।
  • 4,000 वर्ग मीटर में फैला आधुनिक टर्मिनल, जिसे अगले 40 वर्षों तक यात्री वृद्धि को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
  • इससे न केवल पूर्णिया, बल्कि कटिहार, किशनगंज, अररिया जैसे आसपास के जिलों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की भी स्थापना करेंगे। मखाना उत्पादन में अग्रणी पूर्णिया और आसपास के जिलों के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इससे मखाना किसानों को तकनीकी सहायता, बेहतर मार्केटिंग और नए संसाधनों का लाभ मिलेगा। यह कदम मखाने को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने में मदद करेगा।

विकास की नई राह पर पूर्णिया

प्रधानमंत्री का यह दौरा सिर्फ एक सरकारी यात्रा नहीं, बल्कि पूर्णिया को विकास के पथ पर अग्रसर करने का स्पष्ट संकेत है। एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड और रेल परियोजनाएं – ये सभी पहलें मिलकर सीमांचल क्षेत्र को आर्थिक, सामाजिक और भौगोलिक दृष्टि से सशक्त बनाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited