मोहम्मद सिराज ने 4 तस्वीरों में बयां किया लॉर्ड्स टेस्ट में हार का दर्द

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया खूब लड़ी, लेकिन हार का नहीं टाल पाई। मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी जी-जान लगा दिया, लेकिन टीम 22 रन के अंतर से हार गई। आखिरी विकेट के तौर पर सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे। अब इस पर पहली बार सिराज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने 4 तस्वीरों के माध्यम से अपना दर्द बयां किया है।

01 / 07
Share

सिराज ने बयां किया दर्द

लॉर्ड्स टेस्ट को इंग्लैंड की जीत के साथ-साथ भारत के संघर्ष के लिए भी याद किया जाएगा। खास तौर से टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसकी तारीफ सब कर रहे हैं। अगर सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट नहीं होते तो परिणाम कुछ और भी हो सकता था। सिराज ने इस हार के दर्द को 4 तस्वीरों के जरिए बयां किया है।

02 / 07
Photo : X Mohammed siraj and BCCI

खूब लड़ी टीम इंडिया

एजबेस्टन में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया लॉर्ड्स में भी खूब लड़ी। दूसरी पारी में टॉप ऑर्डर की नाकामी को छोड़ दें तो पूरे मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसे मानने में कोई हिचक नहीं है कि इंग्लैंड की टीम बीस साबित हुई।

03 / 07
Photo : X Mohammed siraj and BCCI

सिराज ने 4 तस्वीरों में बयां किया दर्द

टीम इंडिया को आखिरी झटका सिराज के रुप में लगा था जो शोएब बशीर की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए थे। अब उन्होंने 4 तस्वीरों के माध्यम से लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार का दर्द बयां किया है।

04 / 07
Photo : X Mohammed siraj and BCCI

पहली तस्वीर

सिराज ने 4 तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि कुछ मैच परिणाम के लिए नहीं बल्कि इसलिए याद रखे जाते हैं कि उसमें आपने क्या सीखा। सिराज ने 4 तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में उनका अग्रेसन दिख रहा है जो उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर दिखाया था।

05 / 07
Photo : X Mohammed siraj and BCCI

दूसरी तस्वीर

सिराज की दूसरी तस्वीर मुश्किल परिस्थिति में जडेजा के साथ उनके संघर्ष को दिखाती है। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 80 गेंद खेले और 23 रन जोड़ कर जीत की उम्मीद बढ़ा दी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

06 / 07
Photo : X Mohammed siraj and BCCI

तीसरी तस्वीर

यह तस्वीर सिराज के आउट होने के बाद की है जब वह भावुक हो गए थे। सिराज ने बशीर की गेंद रोक ली थी, लेकिन उसने रेंगते हुए विकेट की गिल्ली गिरा दी और सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

07 / 07
Photo : X Mohammed siraj and BCCI

चौथी तस्वीर

यह तस्वीर हार के बाद सिराज की हताशा को दिखा रही है जब वह बीच मैदान बैठ गए थे। जैक क्राउली जिसके खिलाफ सिराज ने आक्रामक रवैया दिखाया था, मैच के बाद वही उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।