एशिया कप 2025 में टूटने वाले हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड
Asia Cup Record: एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले यह दो बार इस फॉर्मेट में खेला जा चुका है। हर बार की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड निशाने पर हैं। चाहे टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात हो या फिर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की, ये कुछ बड़े रिकॉर्ड हैं जो इस बार दांव पर हैं। चलिए जानते हैं उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में जो एशिया कप में इस बार टूटने की कगार पर हैं।
खतरे में ये रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड दांव पर लगे हैं। भारतीय कप्तान से लेकर बाबर हयात जैसे खिलाड़ियों के निशाने पर ये रिकॉर्ड होंगे। चलिए एक-एक कर जानते हैं कि वे कौन-कौन से रिकॉर्ड हैं जो इस बार टूट सकते हैं। (साभार-ICC)
1. शतकों का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उनके नाम 151 पारी में 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक है। सूर्यकुमार यादव 4 शतक लगाकर इस लिस्ट में भारत की ओर से दूसरे नंबर पर हैं। एशिया कप 2025 में सूर्या के सामने रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है। (साभार-BCCI)
2. विराट के रनों का रिकॉर्ड
एशिया कप टी20 फॉर्मेट की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 429 रन बनाए हैं। बाबर हयात 235 रन बना चुके हैं और वह विराट का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 195 रन की दरकार है।
3.विराट के शतक का रिकॉर्ड
एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से एकमात्र शतक विराट कोहली के नाम है। 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपने टी20 करियर का इकलौता शतक बनाया था। भारतीय बल्लेबाजों के पास उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। (साभार-BCCI)
4. छक्कों का रिकॉर्ड
एशिया कप टी20 फॉर्मेट में विराट के नाम 11 और रोहित शर्मा के नाम 12 छक्के हैं। इस बार उनका यह रिकॉर्ड टूट सकता है। बाबर हयान 9 छक्के लगा सकते हैं और वह केवल 4 कदम दूर हैं। (साभार-ICC)
5. सर्वाधिक जीत
सूर्यकुमार यादव पहली बार एशिया कप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान एमएस धोनी ने सर्वाधिक 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। सूर्या के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है। (साभार-BCCI)
अभिषेक के पास भी मौका
इन दिनों अभिषेक शर्मा इस फॉर्मेट के सबसे उभरते हुए बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने केवल 16 पारी में 3 शतक लगाए हैं। उनके पास सूर्या को पीछे छोड़ने का मौका है। इसके अलावा अगर वह शतक लगाते हैं तो विराट के बाद इस फॉर्मेट में उनके पास दूसरा भारतीय बनने का मौका है। (साभार-Abhishek Sharma)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
दिवाली 2025 में कब है, जानें 2025 में दिवाली के त्योहार का 5 दिनों का - धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की डेट का पूरा कैलेंडर
इंग्लैंड ने सर्बिया को 5-0 से हराया, फ्रांस और पुर्तगाल उलटफेर से बचे
'मुझे इज्जत मिलेगी तो फिर...' KKR से अलग होने पर श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
दक्षिण बिहार को कोलकाता से जोड़ने वाली परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी; 3,169 करोड़ रुपये होंगे खर्च
धर्म, राजनीति और सेवा के सच्चे पुजारी थे सीएम योगी के गुरु; जानें महंत अवेद्यनाथ महाराज की अनोखी जीवनयात्रा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited