ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की भारत के खिलाफ मजूबत प्लेइंग-11
Pakistan Probable Playing 11 against India in Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में रविवार 14 सितंबर को भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों का टी20 फॉर्मेट में 15 महीने बाद आमना-सामना होने जा रहा है। इससे पहले न्यूयॉर्क में दोनों के बीच जंग हुई थी। हालांकि इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 में 23 फरवरी, 2025 को दुबई में दोनों का मुकाबला हुआ था जिसमें बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी। इसी मैदान पर दोनों एक बार फिर भिड़ने के लिए तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों सेनाएं आमने-सामने आ गईं थी। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध बेहद तल्ख हो गए। हर तरह के संबंध दोनों देशों के बीच टूट गए। ऐसे में एशिया कप 2025 में खेले जाने वाले मुकाबले के बहिष्कार की मांग भी उठने लगी, लेकिन भारत सरकार बहुपक्षीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की नीति पर कायम रही। तमाम अड़चनों और गतिरोध के बाद भी 14 सितंबर जब टीमें एक दूसरे से भिड़ने उतरेंगी तो ये महा-मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि दोनों देशों की आन, बान और शान दांव पर लगी होगी और कोई भी टीम इससे समझौता नहीं करना चाहेगी। ऐसे में पाकिस्तान भी अपने सबसे मजबूत खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगा। आइए जानते हैं कैसी हो सकती है पाकिस्तान की भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए सबसे मजबूत प्लेइंग-11? (फोटो क्रेडिट ACC X)
अयूब और फरहान करेंगे पारी का आगाज
भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के महा-मुकाबले में पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज करने सईम अयूब और साहिबजादा फरहान की जोड़ी उतरेगी। दोनों भारत के खिलाफ पहली बार भारत के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलेंगे। भारत के खिलाफ मैच के दबाव का सामना दोनों कैसे करते हैं ये देखने का बात होगी।(फोटो क्रेडिट Saim Ayub Instagram)
फखर जमां और सलमान आगा संभालेंगे मिडिल ऑर्डर
पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी अनुभवी फख़र जमां और कप्तान सलमान आगा संभालेंगे। दोनों के पास भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव है। दोनों टीम की रीढ़ हैं। अगर पाकिस्तान को शुरुआती झटके लगते हैं तो टीम को संभालने की जिम्मेदारी इन दोनों के कंधों पर होगी।(फोटो क्रेडिट Salman Agha Instagram)
ये तीन खिलाड़ी संभालेंगे लोअर मिडिल ऑर्डर
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लोअर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी हसन नवाज, मोहम्मद नवाज और विकेटकीपर मोहम्मद हारिस संभालेंगे। हसन नवाज और मोहम्मद नवाज दोनों बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान देते हैं। हसन मध्यम तेज गति के और मोहम्मद नवाज स्पिनर हैं। मोहम्मद नवाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हैट्रिक ली थी।(फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)
ऐसा हो सकता है स्पिन आक्रमण
पाकिस्तान के स्पिन आक्रमण का जिम्मा अबरार अहमद संभालेंगे। उनका साथ बांए हाथ स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और कप्तान सलमान आगा अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से दे सकते हैं। अबरार अहमद भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में खेले थे। (फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)
शाहीन संभालेंगे तेज गेंदबाजी का मोर्चा
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। शाहीन के पास भारत के खिलाफ गेंदबाजी का अच्छा खासा अनुभव है। उनका साथ देने के लिए सूफियान मुकीम , मोहम्मद नवाज और फहीम अशरफ होंगे। (फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फख़र जमां, सलमान आगा (कप्तान),हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद।(फोटो क्रेडिट Mohammad Nawaz Instagram)
ऐसी रही है भारत पाक के बीच भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में अबतक कुल 13 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 3 मैच में जीत दर्ज की है।(फोटो क्रेडिट Abrar Ahmad Instagram)
क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश
बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे
65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे
कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर
टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर
अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा
भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं
Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी
पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए
फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited