इंग्लैंड के 40 साल के खिलाड़ी ने तोड़ दिया टी20 में क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Ravi Bopara Record: ओवल के मैदान पर इंग्लैंड टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में इंग्लैंड के 40 साल के खिलाड़ी रवि बोपारा की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा और क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बोपारा ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मुकाबला 10 साल पहले खेला था, लेकिन उनके रन बनाने की भूख जरा भी कम नहीं हुई है। क्या है वह रिकॉर्ड जो अब गेल के नाम नहीं रहा, चलिए जानते हैं।

01 / 07
Share

टूट गया गेल का रिकॉर्ड

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े एंटरटेनर क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूट गया है। उनका यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के उस बल्लेबाज ने तोड़ा है, जिन्होंने 10 साल पहले इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। क्या है वह रिकॉर्ड, चलिए जानते हैं। (साभार-ICC X)

02 / 07
Photo : ICC/Ravi Bopara X

​गेल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा रन

टी20 क्रिकेट में वर्तमान में रन बनाने की लिस्ट में क्रिस गेल टॉप पर हैं। गेल 455 पारी में 14,562 रन बना चुके हैं, जो टी20 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है। गेल का यह रिकॉर्ड अब तक सुरक्षित हैं। हालांकि, इसके पीछे इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और वेस्टइंडीज के काइरन पोलार्ड तेजी से बढ़ रहे हैं।(साभार-ICC)

03 / 07
Photo : ICC/Ravi Bopara X

फिर गेल का कौन सा रिकॉर्ड टूटा

क्रिस गेल के नाम नॉकआउट मैच में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड था, जो अब उनके पास नहीं रहा। उन्होंने 38 साल 82 दिन की उम्र में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में 146 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने यह कारनामा साल 2017 में किया था। (साभार-ICC)

04 / 07
Photo : ICC/Ravi Bopara X

8 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

8 साल के इंतजार के बाद क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि बोपारा ने तोड़ा। बोपारा ने सरे के खिलाफ टी20 ब्लास्ट नॉकआउट मैच में शतकीय पारी खेलकर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

05 / 07
Photo : ICC/Ravi Bopara X

बोपारा ने रचा इतिहास

रवि बोपारा ने क्वार्टर फाइनल मैच में सरे के खिलाफ 105 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह नॉकआउट मैच में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। (साभार-Ravi Bopara X)

06 / 07
Photo : ICC/Ravi Bopara X

पहले खिलाड़ी बने बोपारा

रवि बोपारा 40 साल से ज्यादा उम्र में किसी नॉकआउट टी20 मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। ओवरऑल टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले वह चौथे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। (साभार- Ravi Bopara X)

07 / 07
Photo : ICC/Ravi Bopara X

इंग्लैंड के लिए 3 फॉर्मेट खेल चुके हैं बोपारा

रवि बोपारा इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 120 वनडे और 38 टी20 मैच में क्रमश: 575, 2,695 और 711 रन बना चुके हैं।