पहली बार एशिया कप में उतरेंगे ये भारतीय खिलाड़ी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में इस बार भारत की टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस बार कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपना पहला एशिया कप खेलने वाले हैं। ये सभी खिलाड़ी भले अपना पहला एशिया कप खेल रहे हो, लेकिन यह किसी भी टीम को पटखनी देने का माद्दा रखते हैं। आइए मिलते हैं टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों से जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं।
7 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया से डेब्यू
एशिया कप के लिए इस बार 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की गई है। 15 में से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले एशिया कप नहीं खेले हैं। आइए जानते हैं कि वे 7 खिलाड़ी कौन हैं जो इस बार अपना एशिया कप डेब्यू करने वाले हैं। (साभार-BCCI X)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल के आने से जितेश शर्मा का भाग्य चमक गया है। संजू की तुलना में प्लेइंग इलेवन में जितेश के खेलने की संभावना ज्यादा है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले जितेश का यह पहला एशिया कप होगा। हालांकि, जितेश और संजू में कौन खेलेंगे, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
रिंकू सिंह
कम वक्त में फिनिशर के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुके रिंकू सिंह भी इस बार एशिया कप में अपना डेब्यू करने वाले हैं। रिंकू भारत के लिए 33 टी20 और 2 वनडे मैच में क्रमश: 546 और 55 रन बना चुके हैं। (साभार-Rinku Singh X)
शिवम दुबे
लंबे-लंबे हिट मारने में माहिर शिवम दुबे के लिए भी यह पहला एशिया कप है। दुबे की पहचान पावर हिटर के तौर पर है। हालांकि, शिवम प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं हैं। (साभार-BCCI X)
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की थी। वह एशिया कप में भी टीम इंडिया के एक्स फैक्टर हैं। हालांकि, यह उनका पहला एशिया कप है। वरुण ने 18 टी20 और 4 वनडे में क्रमश: 33 और 10 विकेट चटकाए हैं। (साभार-BCCI X)
अभिषेक शर्मा
एशिया कप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। टी20 में कम वक्त में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा चुके अभिषेक का भी यह पहला एशिया कप है। (साभार-BCCI X)
संजू सैमसन
संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो एशिया कप में यह उनका पहला मुकाबला होगा। संजू बीते 10 पारी में 3 शतक लगा चुके हैं। (साभार-BCCI X)
हर्षित राणा
हर्षित राणा कोच गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी हैं। वह एशिया कप से पहले केवल एक टी20 मुकाबला खेले हैं और अगर बुमराह कमजोर टीम के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो हर्षित को मौका मिल सकता है। यह हर्षित का पहला एशिया कप है। (साभार-BCCI X)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
The Conjuring Last Rites Box office: नहीं रुक रही 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की कमाई, 60 करोड़ रुपये के पार हुआ कलेक्शन
माँ कुनिका सदानन्द के बचाव में आए बेटे अयान लाल, तान्या मित्तल पर साधा निशाना बोलें- 'मेरी माँ का स्ट्रगल...
Kareena Kapoor Saree: सितारों से लदी साड़ी में चांद का टुकड़ा बनीं करीना कपूर, मॉर्डन ब्लाउज देख मियां सैफ भी होंगे फिदा
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 आज, करें ये उपाय, जानें महत्व
Nepal Updates: सेना ने संभाली सुरक्षा की कमान, धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात, इमारतों से उठ रहा धुंआ, सड़कें वीरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited