गरजा रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला, बढ़ी चयनसमिति की परेशानी
Ruturaj Gaikwad Century: टीम इंडिया में अपनी बारी का लंबे समय से इंतजार कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट से उबरने के बाद चयनकर्ताओं को बल्ले से करारा जवाब दे रहे हैं। नए घरेलू सीजन की शुरूआत उन्होंने धमाकेदार अंदाज धमाकेदार अंदाज में करते हुए चयनसमिति का ध्यान अपनी ओर खींचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के बीच कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए की टीम में भी जगह नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा मजबूती से पेश कर दिया है।(फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)
बने वेस्ट जोन के लिए संकटमोचक
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन पर यशस्वी जायसवाल(1) और हार्विक देसाई(4) के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करने उतरे और एक छोर पर खूंटा गाड़ दिया और टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने 131 गेंद में अपना शतक पूरा किया। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)
सेमीफाइनल में दोहरे शतक से चूके
रुतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ने के बाद भी एक छोर संभाले रखा। 179 रन पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे ऐसे में उन्होंने वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में दोहरा शतक जड़ने से चूक गए। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)
कोटियान के साथ की 148 रन की साझेदारी
वेस्ट जोन की टीम ने 179 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे इसके बाद रुतुराज ने तनुष कोटियान के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की और टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया। 327 के स्कोर पर रुतुराज पवेलियन लौट गए और ये साझेदारी टूट गई। 148 रन की साझेदारी में 95 रन का योगदान दिया।(फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)
खेली 184 रन की धमाकेदार पारी
रुतुराज गायकवाड़ ने 206 गेंद पर 184 रन बनाकर सारांश जैन की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। अपना दोहरा शतक पूरा करने से वो 16 रन से चूक गए। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 89.32 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)
जड़े 25 चौके एक छक्का
रुतुराज ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए 184 रन की पारी में 25 चौके और एक छक्का जड़ा। अपने 184 में से 106 रन उन्होंने बाउंड्री की मदद से बनाए और टीम को पहले ही दिन 74.1 ओवर में 327 रन तक पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट जोन ने 6 विकेट खोकर 363 रन बना लिए। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)
खलील अहमद के छुड़ाए छक्के
रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान खलील अहमद के एक ओवर में 22 रन चार चौके और एक छक्के की मदद से जड़ दिए। यही आक्रामक रुख उन्होंने अपनी पारी के दौरान बरकरार रखा और इसी क्रम में अपना विकेट भी गंवा दिया।(फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)
विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पेश किया दावा
रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार शतकीय पारी के बल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्तूबर में खेली जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा मजबूती से पेश कर दिया है। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)
बूची बाबू ट्रॉफी में भी जड़ा शतक
रुतुराज गायकवाड़ ने इससे पहले बूची बाबू ट्ऱॉफी में शतक जड़ा था। उन्होंने 144 गेंदों में कुल 133 रन बनाए थे। इस फॉर्म को उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी बरकरार रखते हुए विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर दी है। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
AIIMS दिल्ली ने लॉन्च किया स्पेशल मोबाइल एप, छात्रों को आत्महत्या करने से रोकेगा
महीनों से खांस-खांस कर परेशान था 3 साल का मासूम, डॉक्टरों ने फेफड़ों से निकाला LED बल्ब
SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं
Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited