गरजा रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला, बढ़ी चयनसमिति की परेशानी

​Ruturaj Gaikwad Century: टीम इंडिया में अपनी बारी का लंबे समय से इंतजार कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट से उबरने के बाद चयनकर्ताओं को बल्ले से करारा जवाब दे रहे हैं। नए घरेलू सीजन की शुरूआत उन्होंने धमाकेदार अंदाज धमाकेदार अंदाज में करते हुए चयनसमिति का ध्यान अपनी ओर खींचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के बीच कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए की टीम में भी जगह नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा मजबूती से पेश कर दिया है।(फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)

01 / 08
Share

बने वेस्ट जोन के लिए संकटमोचक

दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन पर यशस्वी जायसवाल(1) और हार्विक देसाई(4) के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करने उतरे और एक छोर पर खूंटा गाड़ दिया और टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने 131 गेंद में अपना शतक पूरा किया। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)

02 / 08
Photo : IPL/BCCI/CSK

सेमीफाइनल में दोहरे शतक से चूके

​रुतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ने के बाद भी एक छोर संभाले रखा। 179 रन पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे ऐसे में उन्होंने वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में दोहरा शतक जड़ने से चूक गए। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)​

03 / 08
Photo : IPL/BCCI/CSK

कोटियान के साथ की 148 रन की साझेदारी

वेस्ट जोन की टीम ने 179 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे इसके बाद रुतुराज ने तनुष कोटियान के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की और टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया। 327 के स्कोर पर रुतुराज पवेलियन लौट गए और ये साझेदारी टूट गई। 148 रन की साझेदारी में 95 रन का योगदान दिया।(फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)​

04 / 08
Photo : IPL/BCCI/CSK

खेली 184 रन की धमाकेदार पारी

​रुतुराज गायकवाड़ ने 206 गेंद पर 184 रन बनाकर सारांश जैन की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। अपना दोहरा शतक पूरा करने से वो 16 रन से चूक गए। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 89.32 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)​

05 / 08
Photo : IPL/BCCI/CSK

जड़े 25 चौके एक छक्का

रुतुराज ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए 184 रन की पारी में 25 चौके और एक छक्का जड़ा। अपने 184 में से 106 रन उन्होंने बाउंड्री की मदद से बनाए और टीम को पहले ही दिन 74.1 ओवर में 327 रन तक पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट जोन ने 6 विकेट खोकर 363 रन बना लिए। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)​

06 / 08
Photo : IPL/BCCI/CSK

खलील अहमद के छुड़ाए छक्के

रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान खलील अहमद के एक ओवर में 22 रन चार चौके और एक छक्के की मदद से जड़ दिए। यही आक्रामक रुख उन्होंने अपनी पारी के दौरान बरकरार रखा और इसी क्रम में अपना विकेट भी गंवा दिया।(फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)​

07 / 08
Photo : IPL/BCCI/CSK

विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पेश किया दावा

रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार शतकीय पारी के बल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्तूबर में खेली जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा मजबूती से पेश कर दिया है। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)​

08 / 08
Photo : IPL/BCCI/CSK

बूची बाबू ट्रॉफी में भी जड़ा शतक

​रुतुराज गायकवाड़ ने इससे पहले बूची बाबू ट्ऱॉफी में शतक जड़ा था। उन्होंने 144 गेंदों में कुल 133 रन बनाए थे। इस फॉर्म को उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी बरकरार रखते हुए विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर दी है। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI/CSK)​